Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में प्रेमी के लिए पानी की टंकी पर चढ़ी प्रेमिका, किया हाई बोल्टेज ड्रामा
चौक कोतवाली पुलिस के साथ थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर अरविंद सिंह व महिला थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) शाहजहांपुर में बुधवार सुबह 10 बजे बरेली मोड़ स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला राजघाट पुलिस चौकी के पास पहुंची। वह चौकी के सामने स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गई और जान देने की बात कहने लगी। महिला को देख लोगों की भीड़ लग गई। राजघाट चौकी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद चौक कोतवाली पुलिस के साथ थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर अरविंद सिंह व महिला थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) युवती को उतारने पार्षद भी टंकी पर चढ़े
महिला से नीचे उतरने के लिए कहा गया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद क्षेत्र के पार्षद टंकी पर चढ़े तो युवती ने 10-12 सीढ़ी चढ़ने के बाद उन्हें भी रोक दिया। पार्षद ने काफी देर तक उसे समझाया, लेकिन महिला बोली कि जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी, वह नीचे नहीं उतरेगी। घंटों की मशक्कत के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर महिला नीचे उतरी।
युवक की शादी रुकवाने की मांग
महिला ने बताया कि एक युवक उसका चार साल से शोषण करता आ रहा है। आरोप है कि युवक ने अपने तीन साथियों से भी उसका शोषण कराया है। अब वह युवक शादी कर रहा है। कई महीनों से वह थाना, महिला थाना व अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। महिला ने युवक की शादी रुकवाने की भी मांग की है। चौक कोतवाली के इंस्पेक्टर राजीव कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
खुले गेट से बढ़ रही इस तरह की घटनाएं
ओवरहेड टैंक के खुले गेट की वजह से कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद टैंक के चारों ओर तारबाड़ भी लगवाए गए हैं। कर्मचारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं, लेकिन लापरवाही के चलते इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।