उत्तर प्रदेशक्राइम

Moradabad News: मुरादाबाद में महिला की हत्या, देवरानी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो मार डाला

महिला की हत्या के विरोध में गांव के लोगों ने कांठ थाने के सामने हरिद्वार हाईवे पर प्रदर्शन किया।

मुरादाबाद। (Moradabad News) उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक महिला प्रेमियों की प्यार की भेंट चढ़ गई। आपत्तिजनक हालत में प्रेमी और उसकी प्रेमिका रंगरलिया मना रहे थे। महिला ने जब उन्हें देख लिया तो दोनों ने हाथ पैर बांधकर गला रेतकर महिला की हत्या कर दी और लूट की मनगढ़ंत कहानी भी बनाई। (Moradabad News)

(Moradabad News) क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में दरियापुर रफायतपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े सीमा (38) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसकी देवरानी को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया और उसके हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। सोमवार दोपहर परिजन खेत से लौटे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस के साथ, फोरेंसिक, डॉग स्क्वाड की टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कांठ थाना क्षेत्र में खादर के गांव दरियापुर रफायतपुर के रहने वाले हरपाल सिंह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे अपने बड़े बेटे राहुल कुमार, छोटे बेटे गौरव कुमार और सौरभ कुमार के साथ पशुओं के लिए चारा लेने खेत पर गए थे। घर में राहुल की पत्नी सीमा (38) और सौरभ की पत्नी सुधा (31) थीं।

दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभी लोग खेत से घर पहुंचे तो कोई दिखाई नहीं दिया। गौरव ने कमरे में जाकर देखा तो सुधा बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी थी और मुंह और हाथ-पैर दुपट्टे से बंधे थे। परिजनों ने सीमा की तलाश की तो वह घर में ही बने भूसे के कमरे में मृत पड़ी थी। धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था। परिजन बेहोश सुधा को बिजनौर के कस्बा स्योहारा ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर एसपी देहात मौके पर पहुंच गए।

महिला की हत्या के विरोध में गांव के लोगों ने कांठ थाने के सामने हरिद्वार हाईवे पर प्रदर्शन किया। पोस्टमार्टम के बाद महिला की डेडबॉडी को सड़क पर रख दिया। उसके बाद करीब 2 घंटे तक जाम लगाए रखा। सूचना पर सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजन से बात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद वे शांत हुए। शव को लेकर वापस लौट गए।

सुधा ने काबुली हत्या की घटना
पुलिस को सुधा की बातों पर संदेह हुआ। लगातार पूछताछ के बाद सुधा टूट गई और उसने खुलासा किया कि उसके प्रेमी ने ही सीमा का कत्ल किया था। सीमा ने सुधा और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसलिए यह बात किसी को पता नहीं चले दोनों ने उसे मार डाला। सुधा के प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button