Gorakhpur News: गोरखपुर से सीएम योगी ने किया तीन दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ
सभी मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री (संगठन) समेत पदाधिकारी जिलेवार आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गोरखपुर। (Gorakhpur News) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार और संगठन मिलकर प्रदेश भर में तीन दिवसीय विकास उत्सव मनाएगा। उत्सव का आगाज मुख्यमंत्री ने गोरखपुर से किया। वहीं, सभी मंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री (संगठन) समेत पदाधिकारी जिलेवार आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। (Gorakhpur News)
(Gorakhpur News) वांछित लाभार्थियों को मौके पर ही मिलेगा लाभ
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सरकार द्वारा युवा, अन्नदाता किसान, मातृशक्ति के स्वावलंबन, हस्तशिल्पियों, बेरोजगारों और अवस्थापना विकास के लिए किए गए कामों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्री और पदाधिकारी 25 से 27 मार्च तक हर जिले में जाकर जनता के साथ उत्सव मनाएंगे। इस दौरान विकास उत्सव के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित रह गए लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ भी दिलाएंगे।
वहीं, सीएम ने मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित 20 से अधिक विभागों की विकास एवं जनकल्याण केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस कार्य्रकम में सीएम ने 50 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल वितरित की और विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण देकर सम्मानित किया।