Lakhimpur Kheri News: थानेदार को हटाने पर सिख समुदाय ने खत्म किया धरना
देर रात करीब एक बजे एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।
लखीमपुर खीरी। (Lakhimpur Kheri News) पलियाकलां कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय पर आतंकवादी कहने का आरोप लगाकर सिख समुदाय के लोग रविवार रात दो बजे तक धरना-प्रदर्शन करते रहे। देर रात करीब एक बजे एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम कार्तिकेय सिंह, सीओ यादवेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। एएसपी ने कोतवाल को हटाकर खमरिया थाने भेज दिया। खमरिया प्रभारी को पलिया कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। रात करीब ढाई बजे सिख समुदाय ने धरना खत्म कर दिया। (Lakhimpur Kheri News)
रविवार शाम पलिया-भीरा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक महिला के साथ पानी के बहाव से गुजरने जा रहा था। कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया। कुछ समय बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कोतवाल पर सिखों को आतंकवादी कहने का आरोप लगाया गया।
मामले में सिख समुदाय में रोष फैल गया और काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर तहसील गेट के सामने कोतवाल को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात करीब एक बजे एएसपी नैपाल सिंह मौके पर पहुंचे।
कोतवाल को हटाकर पूरे मामले की जांच कराने के आश्वासन पर लोग शांत हुए और धरना खत्म किया। सीओ यादवेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। कोतवाल को हटाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष और सपा ने की एक्स पर पोस्ट
सपा ने मामले में सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया। सपा के आधिकारिक एक्स एकांउट से लिखा गया ‘भाजपा सरकार में पुलिस की अभद्रता चरम पर””। लखीमपुर खीरी में सिख समुदाय के लोगों से पलिया कोतवाल ने की अभद्रता, कहीं आपत्तिजनक बातें। पुलिस द्वारा किसी समुदाय को निशाना बनाकर अपशब्द बोले जाना बेहद शर्मनाक है। आरोपी पुलिसकर्मी को मुख्यमंत्री बर्खास्त करें। वहीं, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी यही पोस्ट वीडियो के साथ एक्स पर साझा की। किसान नेता वीएम सिंह ने भी वीडियो के जरिये इस पूरी घटना की निंदा की है।
मनबोध तिवारी बने पलिया के नए प्रभारी
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पलिया कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय को खमरिया स्थानांतरण कर दिया। खमरिया प्रभारी मनबोध को पलिया इंस्पेक्टर बनाया गया है।