उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में औचक निरीक्षण करने पहुंची महापौर ने मिलाई कॉल, नौ मिनट तक रही वेटिंग फिर ऑपरेटर ने की बदसलूकी

कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने बदसलूकी की। महापौर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए।

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ स्थित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर के औचक निरीक्षण पर शनिवार को महापौर सुषमा खर्कवाल पहुंची। उन्होंने कॉल सेंटर 1533 पर कॉल की। नौ मिनट तक वेटिंग पर रहीं। कॉल रिसीव नहीं हुई। उन्होंने दोबारा कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने बदसलूकी की। महापौर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश अफसरों को दिए। (Lucknow News)

(Lucknow News) कमांड सेंटर को लेकर मिल रहीं शिकायतें

महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kharkwal) ने बताया कि कमांड सेंटर को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। नगर निगम द्वारा जारी कंट्रोल रूम के नंबर 1533 पर कॉल नहीं उठने की अधिकतम शिकायतें थीं। कॉल उठती भी हैं तो समस्याओं का निस्तारण नहीं होता। ऐसे में शनिवार दोपहर महापौर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं। उन्होंने रियलटी चेक किया। इस दौरान उन्हें कई बड़ी खामियां मिली।

महापौर ने स्मार्ट सिटी के कॉल सेंटर की शिकायत मिलने के बाद अपने पर्सनल नंबर से 1533 पर कॉल किया। नौ मिनट तक उनकी कॉल वेटिंग में रही और कोई रिस्पॉंस नहीं मिला। उन्होंने दोबारा कॉल मिलाई। इस बार तीन मिनट बाद कॉल रिसीव हुआ। उन्होंने अपना परिचय नहीं दिया, एक नागरिक की तरह बात की। इस पर कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने उनसे खराब व्यवहार किया। महापौर ने कॉल काट दी। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि पूरे प्रकरण में दो ऑपरेटरों पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच भी कराई जा रही है।

ऑपरेटरों को लगाई फटकार
महापौर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार के साथ निजी कार से लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पहुंची थीं। उन्होंने सेंटर में काम करने वाले ऑपरेटरों से ब्यौरा लिया। ऑपरेटरों को फटकारा भी। कहाकि जनता की सेवा के लिए बैठे हैं। उनसे ऊंच व कठोर आवाज में बात नहीं कर सकते। लहजा नर्म रखना होगा।

आठ दिन बाद दूर हुई शिकायत
शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लिया। जानकीपुरम के एक व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम में पिछले शनिवार को घर के पास स्ट्रीटलाइट ऑन रहने की शिकायत की गई थी। फीडबैक लेने पर खुलासा हुआ कि शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह हाल तब है, जब शिकायतकर्ता ने बीते शुक्रवार को दोबारा कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। महापौर के निर्देश पर शनिवार को उनकी समस्या का समाधान किया गया। महापौर ने पिछले दो दिन के कॉल रिकॉर्ड भी चेक किए। सेंटर में आने वाली शिकायतों को जांचा। उन पर हुई कार्रवाई का ब्यौरा लिया। अपर नगर आयुक्त को रिकॉर्ड की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button