उत्तर प्रदेशलखनऊ

Holi News: होली 2025 में नए जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति, पहले की परंपरा ही मान्य- डीजीपी

होलिका दहन और जुमे की नमाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

लखनऊ। (Holi News) होली में पहले की परंपरा के अनुसार ही कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी। त्योहार पर कोई भी नई परंपरा या नया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन और जुमे की नमाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। डीजीपी प्रशांत कुमार ने रविवार को इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई और निर्देश दिए। (Holi News)

(Holi News) होलिका दहन व जुमे की नमाज को लेकर संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक के निर्देश

डीजीपी ने महाकुंभ की सफलता को लेकर मातहतों को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने निर्देश दिया कि धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के साथ बैठक कर ली जाए। सभी सीओ व एसीपी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर होलिका दहन व जुमे की नमाज को लेकर संभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक कर लें। सभी कप्तान अपने यहां उपलब्ध पुलिस बल के तहत डयूटी निश्चित कर लें। अगर कोई समस्या आती है तो उनसे तुरंत बताया जाए।

रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वालों का ब्योरा तैयार करें
डीजीपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक का नक्शा रखें। ट्रैक के आस पास रहने वालों का ब्योरा पुलिस अपने पास रखें। रेलवे ट्रैक के आस पास रहने वालों का ब्योरा तैयार करने को भी कहा गया है। साथ ही सभी थानेदारों को अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीसी कैमरों की क्रियाशीलता को चेक करने को कहा गया है। ड्रोन से निगरानी बढ़ाई जाएगी।

रंगरूटों के प्रशिक्षण के लिए हर व्यवस्था होगी
डीजीपी ने निर्देश दिया है कि नई भर्ती से आने वाले सिपाहियों को ट्रेनिंग देने के लिए सभी व्यवस्थाएं परी कर ली जाएं। इनकी ट्रेनिंग में किसी तरह की कमी न आने पाए। इन सभी को आधुनिक तकनीक के तहत ट्रेनिंग देने के आदेश का पूरी तरह से पालन किया जाए। खुफिया तंत्र की भी मदद ली जाए ताकि किसी तरह की गड़बड़ी त्योहारों पर न होने पाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती करने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button