Lucknow Clash: मूर्ति विवाद को लेकर लखनऊ में हिंसा, भारी फोर्स तैनात
क्षेत्र में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस अधिकारी भी मौके पर हालात का लगातार जायज ले रहे हैं।

लखनऊ। (Lucknow Clash) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तलब थाना क्षेत्र में आंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर हंगामा हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ गया। क्षेत्र में पीएसी और पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस अधिकारी भी मौके पर हालात का लगातार जायज ले रहे हैं। (Lucknow Clash)
(Lucknow Clash) बीकेटी क्षेत्र में बढ़ा बवाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को सरकारी जमीन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो समूहों के बीच हुए विवाद के बाद तनाव बढ़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी कि मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पीएसी को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना जिला मुख्यालय से करीब 36 किलोमीटर दूर बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र में स्थित मवई खत्री गांव में हुई।
पुलिस ने बताया कि विरोध की शुरुआत उस समय हुई जब ग्रामीणों द्वारा हाल ही में स्थापित की गयी आंबेडकर प्रतिमा को हटाने की संभावना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, प्रतिमा को तीन दिन पहले एक प्राथमिक विद्यालय के सामने कथित तौर पर स्थापित किया गया था।
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित लोगों ने नारेबाजी की और प्रतिमा को वहीं रखने की मांग की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में छुट्टी हुई है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।