Hajj Yatra 2025: 29 अप्रैल को हज यात्रा 2025 की पहली उड़ान
268 हज यात्रियों की पहली उड़ान 29 अप्रैल को तड़के सुबह 2:25 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रवाना होगी।

लखनऊ। (Hajj Yatra 2025) हज के दौरान खर्च के लिए आजमीन अब हज हाउस में ही सऊदी रियाल ले सकेंगे। इसके लिए हज कमेटी ने प्रशासनिक भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का काउंटर लगवाया है। 268 हज यात्रियों की पहली उड़ान 29 अप्रैल को तड़के सुबह 2:25 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रवाना होगी। पहली उड़ान के यात्री शनिवार से पहुंचना शुरू हो गए। (Hajj Yatra 2025)
(Hajj Yatra 2025) उड़ान से पहले लेने होते हैं 2100 रियाल
राज्य हज कमेटियों के जरिये हज पर जाने वाले यात्रियों को सऊदी अरब में खर्च के लिए 2100 रियाल उड़ान से पहले लेने होते हैं। राज्य हज कमेटी ने हज यात्रियों की सुविधा के लिए सरोजनीनगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस के प्रशासनिक भवन में इसके लिए एसबीआई का काउंटर लगवाया है।
हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि बैंक के काउंटर से सऊदी रियाल प्राप्त करने के लिए हज यात्रियों के पासपोर्ट, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो प्रति और हज कमेटी की वेबसाइट से वर्तमान स्टेटस का प्रिंटआउट साथ लाना होगा। हज यात्री 2100 सऊदी रियाल लेने के लिए 50 हजार रुपये तक सीधे कैश जमा कर सकते हैं। इससे अधिक की विदेशी मुद्रा लेने के लिए एसबीआई में खाता होना जरूरी है।