देश

Brazil Plane Crash: ब्राजील में विमान हादसा, 62 यात्रियों की मौत

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबित ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने इसकी पुष्टि की है।

ब्रासीलिया। (Brazil Plane Crash) ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां साओ पाउलो के बाहरी इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 62 लोग सवार थे। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबित ब्राजील की नागरिक सुरक्षा ने इसकी पुष्टि की है। यह भी कहा जा रहा है कि विमान क्रैश होने के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा है कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा। (Brazil Plane Crash)

उन्होंने एक्स पर कहा, ”मैं चाहूंगा कि हर कोई खड़ा हो ताकि हम एक मिनट का मौन रख सकें क्योंकि साउ पाउलो के विन्हेडो शहर में एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इनमें से सभी मारे गए।’ प्लेन हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि प्लेन हवा में किसी कागज की तरह घूमते हुए गिर रहा है। जमीन पर इसके गिरने के बाद एक गाढ़ा काला धुआं आसमान में उठता हुआ दिखता है, जो दिखाता है कि हवाई जहाज के गिरते ही आग लग गई।

रिहायशी इलाके में गिरा प्लेन
जिस जगह प्लेन गिरा है वह एक रिहायशी इलाका लग रहा है। प्लेन एक पेड़ के करीब गिरा। प्लेन के गिरते ही वहां भी आग लग गई है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक यह एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियास की ओर से संचालित किया जा रहा ATR-72 प्लेन था। यह विमान पराना राज्य के कास्कावेल से साओ पाउलो के गुआरुल्होस जा रहा था। साओ पाउलो फायर ब्रिगेड ने सोशल मीडिया पर विमान हादसे की पुष्टि की। साथ ही कहा कि उसने सात दल दुर्घटना वाली जगह पर भेजे हैं।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा ब्राजील के साओ का है, साओ पाउलो राज्य में एक पैसेंजर प्लेन अचानक क्रैश हो गया। घटना में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया में दावा किया जा रहा है कि विमान में 62 लोग सवार थे जिनमें से सभी की मौत हो गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया जिसमें प्लेन को तेजी से नीचे की ओर विनहेड सिटी के पास गिर रहा है। इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जहाज ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS का था। जहाज का नाम 2283-PS-VPB दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। प्लेन ने कास्कावेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। अभी तक ये भी नहीं मालूम चल पाया है कि हादसे के पीछे का कारण क्या है।

इस प्लेन क्रैश को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि ऐसा लगता है कि दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियों में लोगों से एक मिनट का मौन रखने को कहा।

वहीं इस हादसे को लेकर एयरलाइन कंपनी वोपास ने भी एक बयान जारी किया है। कंपनी ने बताया कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बयान में कहा गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई है, अभी यह नहीं पता चल पाया है। विमान विन्हेडो शहर में गिरा है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि प्रभावित लोगों की सहायता के लिए टीमें भेज दी हैं और राहत-बचाव का कार्य जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button