उत्तर प्रदेशक्राइम

Ballia News: इंस्पेक्टर ने नहीं दी छुट्टी, इलाज न मिलने से मर गई सिपाही की पत्नी

बलिया में इंस्पेक्टर ने मानवता को किया शर्मसार, पांच माह की दुधमुंही बिटिया के सिर से उठा माँ का साया

बलिया। (Ballia News) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर ने वर्दी के रौब में इंसानियत को तार-तार कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक सिपाही की पत्नी बीमार थी और सिपाही ने इंस्पेक्टर से छुट्टी मांगी। इंस्पेक्टर ने छुट्टी नहीं दी। इलाज के अभाव में सिपाही की पत्नी की जान चली गई। सिपाही की 5 महीने की दुधमुंही बेटी के सिर से मां का साया उठ गया है। चारों तरफ कोहराम मचा है। अब लोग इंस्पेक्टर पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

बलिया की ये घटना आपको हैरान कर देगी। पत्नी की तबीयत खराब थी। सिपाही छुट्टी की एप्लीकेशन लेकर थानेदार के पास गया तो थानेदार ने डांटकर भगा दिया। सही उपचार ना मिलने पर दो दिन बाद सिपाही की पत्नी की मौत हो गई। अब सिपाही ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिपाही फूट फूटकर रोता फिर रहा है लेकिन जिम्मेदार कान बन्द करके बैठे हैं।

सिपाही की पांच महीने की बच्ची है (Ballia News)

जानकारी के मुताबिक, सिपाही प्रदीप सोनकर बलिया में तैनात हैं। प्रदीप सोनकर का कहना है कि पत्नी का इलाज कराने के लिए उन्होंने छुट्टी मांगी थी। छुट्टी की एप्लीकेशन लेकर थानेदार के पास गया तो थानेदार ने डांटकर भगा दिया। छुट्टी नहीं मिलने के कारण पत्नी का समय पर पूरा उपचार नहीं करा सका। घर से फोन आया कि पत्नी की मौत हो गई है। पत्नी की अर्थी के पास खड़ा सिपाही छुट्टी ना मिलने पर विलाप करता रहा। अब विभाग ने सिपाही को 30 दिन की छुट्टी दी है। सिपाही ने थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सिपाही की मात्र 5 माह की बेटी है जिसके सिर से मां का साया उठ गया है।

तानाशाह थानेदार बोला मैं नहीं दूंगा छुट्टी! एसपी के पास जाओ
सिपाही का आरोप है कि सिंकदरपुर थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने साफ कह दिया कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा एसपी के पास जाओ। इस वजह से वह घर पहुंचने लेट हो गया और समय पर उपचार ना मिलने से पत्नी की मौत हो गई। यह पूरी घटना एसपी बलिया को बताते हुए अब सिपाही ने अपनी पत्नी की मौत के लिए थानेदार को जिम्मेदार ठहराया है। सिपाही ने अब थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी बलिया को लिखा सिपाही का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Ballia News)

सिपाही के साथ हुई घटना उत्तर प्रदेश पुलिस में कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई सिपाही अपने सीनियर्स की तानाशाही का शिकार हो चुके हैं। विभागीय उत्पीड़न से परेशान होकर कई पुलिसकर्मी खुदकुशी तक कर चुके हैं लेकिन महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आखिर जिम्मेदार कब तक अपने जूनियर की और उनके परिवार वालों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे यह बड़ा सवाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button