Lucknow News: लखनऊ में तीन दोस्तों की गोमती नदी में डूबकर मौत
गर्मी से राहत पाने के लिए नहाने गए थे गोमती नदी

लखनऊ। (Lucknow News) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित घैला पुल के नीचे नदी में तीन दोस्तों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान हमजा, एजाज और शमी के रूप में हुई है, जो ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। तीनों दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए गोमती नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि इससे पहले भी यहां पर कई बार हादसे हो चुके हैं। बावजूद इसके कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। (Lucknow News)
(Lucknow News) रेस्क्यू कर पहुंचाया गया ट्रॉमा सेंटर
करीब एक घंटे के प्रयास के बाद तीनों युवकों को नदी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। मौके पर मड़ियांव पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखी गई। परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
नहाने गए थे, वापस नहीं लौटे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक दोपहर के समय नदी में नहाने आए थे। नहाते-नहाते वे गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूबने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मड़ियांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। वहीं, इस हादसे के बाद प्रशासन ने अपील की है कि गर्मी के मौसम में बिना सुरक्षा के नदियों, तालाबों या अन्य जल स्रोतों में नहाने से बचें। खासकर युवा वर्ग को सतर्क रहने की आवश्यकता है, जिससे इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
तीनों एक ही स्कूटी से गये थे नहाने
ठाकुरगंज कैम्पवेल रोड सलमान गार्डन निवासी हमजा (18), एजाज (16) और शमी (20), रहमान और आफताब के साथ घूमने निकले थे। हमजा, एजाज और शमी तीनों एक स्कूटी से थे। रविवार शाम को वे घैला पुल पहुंचे और गोमती में नहाने लगे। शमी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा। एजाज और हमजा बचाने के लिए आगे बढ़े तो वे भी डूबने लगे।
पानी में खेलते-खेलते गहरे पानी में गए
मौके पर मौजूद ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों युवक नदी में नहा रहे थे। इस दौरान खेलते-खेलते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। तीनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। लोगों ने उन्हें गहरे पानी में जाते देखकर पुलिस को सूचना दी। ठाकुरगंज थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने बताया- तीन युवकों के डूबने की सूचना मिली। गोताखोरों की मदद से उनके शव बरामद कर लिए गए। आगे की कार्रवाई की जा रही है।