उत्तर प्रदेशक्राइम

Farrukhabad News: सेना में नौकरी के नाम पर 1.12 करोड़ की ठगी

चार लड़कों को नियुक्ति पत्र भी दिए, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद। (Farrukhabad News) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर दो शातिरों ने 14 युवकों से एक करोड़ 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। 30 लाख रुपये खातों में डलवाए गए, जबकि 82 लाख रुपये नकद लिए गए हैं। यही नहीं, युवकों को लखनऊ के गुप्त स्थान पर रखा गया। चार को नियुक्ति पत्र भी दिए। एसपी के आदेश पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मऊदरवाजा थाने के गांव बरौन निवासी शेर सिंह राजपूत ने जहानगंज थाने के गांव पंचूखिरिया निवासी ध्रुव राजपूत और चंदौली जिले के थाना धनपुर के गांव रायपुर निवासी रविकांत यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। (Farrukhabad News)

(Farrukhabad News) क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि उनका पुत्र कुछ युवकों के साथ सेना की भर्ती की तैयारी कर रहा था। पिछली साल 28 जनवरी सेना में तैनात ध्रुव राजपूत ने गांव में कहा कि उनका दोस्त रविकांत यादव सेना में अफसर है। वह नौकरी लगवाता है। बातों में आकर हां कर दी, तो उसने रविकांत से बात की। बताया कि आर्मी नर्सिंग के 11 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और अग्निवीर के पांच लाख रुपये लेकर लखनऊ पहुंचना है।

एक करोड़ 12 लाख रुपये दे दिए
बातचीत के बाद लड़के राजी हो गए और लखनऊ में ध्रुव कुमार ने रविकांत यादव से बात करवा दी। 14 युवकों के शैक्षिक प्रमाण पत्र दिए आर्मी नर्सिंग के सात ल़ड़कों के 11-11 लाख रुपये शेष के अग्निवीर के पांच-पांच लाख रुपये के हिसाब से 30 लाख रुपये बैंक खातों में और 82 लाख रुपये नकद कुल 1.12 करोड़ रुपये दे दिए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद प्रार्थी के पुत्र और अन्य युवकों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र और प्रशिक्षण के लिए बुलाया। किसी गुप्त स्थान पर प्रशिक्षण के लिए रखा गया। चार युवकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। इसके बाद जब ध्रुव व रविकांत से नियुक्ति के बारे में पूछा, तो टालमटोल करने लगे। खोजबीन पर पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। दोनों ने जालसाजी व धोखाधड़ी से रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button