अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग में महिलाओं ने जीते पदक
इस प्रतियोगिता में इस केंद्र के खिलाड़ियों के द्वारा 14 पदक प्राप्त किये जिसमें 07 स्वर्ण, 5 रजत एवं 02 कांस्य हैं।
लखनऊ। दिनांक 15 मार्च से 2024 से 21 मार्च 2024 नगरकोटा भगवान, हिमाचल प्रदेश में अस्मिता खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग लीग, प्रतियोगिता के सीनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र, (National Centre of Excellence- NCOE) लखनऊ के भारोत्तोलक खेल विधा के 11 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता में इस केंद्र के खिलाड़ियों के द्वारा 14 पदक प्राप्त किये जिसमें 07 स्वर्ण, 5 रजत एवं 02 कांस्य हैं। अमृता पी सोनी ने 02 स्वर्ण पदक (यूथ एवं जूनि0 वर्ग में ), ज्योति यादव 01 स्वर्ण (जूनि वर्ग), 01 रजत (सिनि0 वर्ग), नवदीप कौर 01 स्वर्ण (जूनि वर्ग), 01 रजत (सिनि0 वर्ग), उषा 01 स्वर्ण (जूनि वर्ग), 01 रजत (सिनि0 वर्ग) जीत कर प्रतियोगिता में पदक जीते । पदक विजेताओं का पूर्ण विवरण सलंग्न किया जा रहा है । इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक आत्म प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों एवं फिजियो को दूरभाष पर बधाई एवं शुभकानायें प्रेषित की और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ियों की यह लय बनी रहे और वह राष्ट्रीय एवं अन्र्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर केंद्र एवं देश के लिये खेलों में गौरव प्राप्त करें।