‘नायक फ़िल्म के ‘अनिल कपूर’ बने मनीष कश्यप, महिलाओं ने दूध से नहलाया
दूध से स्नान करने का मनीष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बेतिया, बिहार। आप को नायक फ़िल्म का वह सीन याद होगा जिसमें गुंडों से लड़ते हुए अभिनेता अनिल कपूर कीचड़ से लथपथ हो जाते हैं, वह पानी से चेहरा धुलने के लिए जब महिला से पानी मांगते हैं तो वह उनके चेहरे को पानी से धुलवाती है लेकिन जैसे ही उनके चेहरे पर पानी पड़ता है तो वहां मौजूद लोग कहते हैं ये तो अपने शिवा हैं जिन्हें दूध से नहलाया जाता है। ऐसा ही एक नजारा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में देखने को मिला। यहां कुछ दिनों पहले जेल से निकले बिहार के मशहूर यू-ट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं। मनीष कश्यप लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं। इस बीच मनीष कश्यप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोग खासकर महिलाएं मनीष कश्यप को दूध से नहला रही हैं। महिलाओं का तर्क है कि मनीष दूध की फर्ज को अदा करेंगे।
दूध से स्नान करने का ममनीषनीष का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप लगातार चम्पारण के गांव में घूमकर लोगों से समर्थन की अपील कर रहे हैं, साथ ही नए बिहार बनाने के लिए चुनावी मैदान में उतरने का दावा भी कर रहे हैं। पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में जब मनीष कश्यप पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध इकट्ठा किया और उन्हें दूध से स्नान कराया। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मनीष कश्यप का चुनावी स्टंट तो नहीं!
सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं और वह भली-भांति जानते है कि लोग किस तरह से वीडियो को वायरल करेंगे, इसलिए उन्होंने खुद ही गांव के लोगों से अपने आप को दूध से नहलवाने के लिए बोला। दूध से नहा रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप का यह वीडियो पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव का बताया जा रहा है।
चुनावी प्रचार के दौरान दूध से नहलाया
बताया जा रहा है कि निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूट्यूबर मनीष कश्यप जब चुनावी प्रचार करने बंजरिया प्रखंड के रतनपुर गांव में पहुंचे तो महिलाओं ने गांव से दूध इकट्ठा किया और उन्हें दूध से नहलाया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं।
बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे मनीष
बता दें कि जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप लगातार कई राजनीतिक पार्टियों के संपर्क में रहें, लेकिन किसी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। मनीष कश्यप बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के घर भी गये थे, लेकिन आज उनके ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। बता दें कि मनीष कश्यप पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल मनीष कश्यप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो देखिए
These guys the head is an attack off at war