Unified Pension Scheme: नई पेंशन स्कीम को रेलवे फेडरेशन का समर्थन, डीआरएम लखनऊ की प्रेस कांफ्रेन्स
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) का सरकारी कर्मचारियों ने स्वागत किया है।
लखनऊ। (Unified Pension Scheme) केंद्र सरकार ने नई पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। इसका नाम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) है। केंद्रीय कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक राज्य सरकारें भी अपने यहां इस स्कीम को लागू कर सकती हैं। यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। वहीं कैबिनेट की बैठक में UPS को लेकर हुए फैसले से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अलग-अलग सरकारी कर्मचारी यूनियन पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में डीआरएम उत्तर रेलवे लखनऊ, सचिन मोहन शर्मा (SM Sharma) ने प्रेस वार्ता बुलाई है। डीआरएम कार्यालय (DRM Office Lucknow) पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन 26 अगस्त दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस प्रेसवार्ता में डीआरएम एनआर एसएम शर्मा केंद्र की नई पेंशन स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बारे में पत्रकारों से बातचीत करेंगे। (Unified Pension Scheme)
बता दें कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा और फोरम ऑफ एमसीडी इंजीनियर्स प्रेजिडेंट नरेश शर्मा का कहना है कि यह फैसला कर्मचारियों के हित में है। यह पेंशन स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम से भी (Unified Pension Scheme) बेहतर है।
कर्मचारियों के हित में बताया बड़ा फैसला
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार बीते शनिवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक हुई थी। बैठक में कैबिनेट ने कर्मचारियों की यूनिफाइड पेंशन स्कीम संबंधित मांगों को मान लिया है। इसमें रिटायरमेंट के दौरान जितना वेतन मिलता था, उसका आधा पेंशन के रूप में मिलेगा। 10 साल नौकरी करने के बाद 10 हजार रुपये न्यूनतम पेंशन मिलेगी। किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर पेंशन का करीब 60 प्रतिशत उसके आश्रित को मिलेगा।
2004 के बाद पहली बार एश्योर्ड पेंशन की बात
उन्होंने इस स्कीम को कर्मचारियों के हित में यह एक बहुत बड़ा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि साल 2004 के बाद पहली बार एश्योर्ड पेंशन की बात हुई है। मिश्रा ने बताया कि हम पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे थे। हमारी मांगों को प्रधानमंत्री ने संज्ञान में लिया। पीएम ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जब भी जरूरत होगी, सरकार अपने कर्मचरियों के साथ मौजूद रहेगी।
नई स्कीम पुरानी वाली से ऐसे बेहतर
फोरम ऑफ एमसीडी इंजीनियर असोसिएशन के प्रेजिडेंट नरेश शर्मा का कहना है कि यह कर्मचारियों के हित में एक बहुत अच्छी खबर है। उन्होंने कहा कि यह स्कीम पुरानी पेंशन स्कीम से भी बेहतर है। इससे करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। नई स्कीम पुरानी वाली से ऐसे बेहतर है।
- पहले वॉलंट्री रिटायरमेंट के लिए न्यूनतम सर्विस पीरियड 20 साल था। लेकिन, अब सरकार ने इसे 10 साल कर दिया है। 10 साल वॉलंट्री रिटायरमेंट लेने वालों को भी 10 हजार रुपये न्यूनतम पेंशन दी जाएगी।
- 20 से 25 साल के अंदर जो प्रोपोर्शनैलिटी रेश्यो होगा, वही अमाउंट पेंशन में मिलेगा। 25 साल के बाद इस स्कीम में बेसिक सैलरी का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा।
जानें क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम?
- कम से कम 25 साल तक नौकरी करने वाले को रिटायरमेंट से पहले पिछले 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 फीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा।
- इस पेंशन के हकदार वही होंगे जो कम से कम 10 साल नौकरी करेंगे।
- 10 साल की नौकरी के बाद अगर कोई नौकरी छोड़ता है तो उसे कम से कम 10 हजार रुपये पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
- कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसकी पेंशन की 60 फीसदी रकम परिवार को मिलेगी।
- रिटायर होने पर ग्रेच्युटी के अलावा एकमुश्त भुगतान भी किया जाएगा।
- महंगाई इंडेक्सेशन का लाभ भी मिलेगा।
- कर्मचारियों को अंशदान करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार अपनी तरफ से कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 18.5 फीसदी वहन करेगी।
- हर छह महीने की सेवा के बदले मासिक वेतन (वेतन + डीए) का दसवां हिस्सा जुड़ कर रिटायरमेंट पर मिलेगा। (Unified Pension Scheme Update)
#UPS #INDIANRailway #UnifiedPensionScheme