कानपुर में खाई में गिरी बस, साइकल सवार 3 छात्रों की मौत
-घाटमपुर इंस्पेटर प्रदीप कुमार सिंह घटनास्थल पर सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस रोडवेज बस को किनारे करवाने का प्रयास कर रही है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां के घाटमपुर के पतारा क्षेत्र में यात्रियों से भरी रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है। हादसे का शिकार तीनों लोग छात्र थे। इसके साथ ही कई यात्री घायल भी हो गए हैं। पुलिस और राहत सेवा मौके पर मौजूद है। शुक्रवार सुबह 3 छात्र साइकिल से कोचिंग जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्रों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीनों छात्रों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। इस घटना की सूचना जब परिजनों को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के पतारा रोड स्टेशन के पास बस ने तीनों छात्रों को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस छात्रों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों की पहचान अंकुश प्रजापति, दीपक तिवारी और मनीष कुमार के रूप में हुई है। रोडवेज बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुलिस क्रेन की मदद से बस को खाईं से निकलवाने की कोशिश में जुटी है। पुलिस ने घटना की सूचना बच्चों के परिजनों को दे दी है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
पॉलीटेक्निक के थे मृतक तीन छात्र
कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रही हमीरपुर डिपो की तेज रफ्तार बस ने पतारा कस्बे में स्टेशन रोड के सामने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी। तीनों की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति , मनीष कुमार सविता के रुप में हुई है। तीनों पॉलीटेक्निक के छात्र थे। राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। घाटमपुर इंस्पेटर प्रदीप कुमार सिंह घटनास्थल पर सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस रोडवेज बस को किनारे करवाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने पीएनसी की टीम को सूचना दी है।