Sultanpur News: सुल्तानपुर में जमीनी विवाद में बेटे ने की पिता व प्रधान प्रतिनिधि भाई की गोली मारकर हत्या
भाई ने अपने पिता व बड़े भाई प्रधान प्रतिनिधि को पिस्टल से गोली मार दी।

सुल्तानपुर। (Sultanpur News) सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी सहरी गांव में भूमि विवाद में रविवार रात भाई ने अपने पिता व बड़े भाई प्रधान प्रतिनिधि को पिस्टल से गोली मार दी। दोनों को सीएचसी कूरेभार से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां चिकित्सक ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। (Sultanpur News)
(Sultanpur News) बेटी ने दी पुलिस को तहरीर
मृतक प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री ने कूरेभार थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कूरेभार के जूड़ापट्टी ग्राम सभा के सहरी गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) का उनके सगे छोटे भाई अजय यादव से दो साल से भूमि विवाद चल रहा है।
रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे सत्य प्रकाश बाइक से घर आ रहे थे। आरोप है कि गांव से कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास उन्हें छोटे भाई अजय ने रोक लिया। इससे पहले कि सत्य प्रकाश कुछ समझ पाते, अजय ने उन पर पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोली सत्य प्रकाश के सीने व शरीर के अन्य हिस्सों में लगी। जिससे वह घायल होकर गिर पड़े। वहां से भागकर अजय सीधे सत्यप्रकाश के घर पर पहुंचा। जहां उसे पिता काशी राम यादव (75) मिल गए। अजय ने उन पर गोली चला दी।
गोली लगने से काशीराम भी घायल होकर गिर पड़े। वारदात के बाद आरोपी अजय भाग निकला। गोली लगने से घायल पिता-पुत्र को लेकर घरवाले सीएचसी कूरेभार पहुंचे। उन्हें चिकित्सकों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक सत्य प्रकाश की पुत्री सृष्टि यादव ने नामजद तहरीर पुलिस को दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया है।