Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में रिवाल्वर की गोली से जिला पंचायत सदस्य घायल
विजय यादव को सीएचसी पट्टी लाया गया जहां से डाक्टरों ने प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
प्रतापगढ़। (Pratapgarh News) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के नेता ( Vijay Yadav) विजय यादव 24 सितंबर को खुद की ही रिवाल्वर से चली गोली के लगने से घायल हो गये। उनकी हालत खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को वह घर से कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे।अपनी ही रिवाल्वर से चली गोली से समाजवादी पार्टी के नेता जिला पंचायत सदस्य विजय यादव घायल, बताया जा रहा है कि झुक कर जूते का फीता बांधते समय जमीन पर गिर पड़ी रिवाल्वर, रिवाल्वर से फायर होने के कारण पैर में लगी गोली, घायल अवस्था में विजय यादव को सीएचसी पट्टी लाया गया जहां से डाक्टरों ने प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। (Pratapgarh News)
(Pratapgarh News) लखनऊ जाने के लिए हो रहे थे सपा नेता
जानकारी के मुताबिक, शाम 7:30 सपा नेता घर पर लखनऊ जाने के लिए हो रहे थे तैयार तभी हो गया हादसा, मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सदहा गांव की है। मंगलवार की रात वह लखनऊ जा रहे थे। निकलने के दौरान वह लाइसेंसी रिवाल्वर अपनी कमर में लगा रखे थे। इस दौरान जूता पहनने की कोशिश के दौरान उनकी रिवाल्वर जमीन पर गिर गयी और फायर हो गया और गोली उनके पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गये। उन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल पट्टी ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जाया गया है। हालांकि परिजन उन्हें लेकर सीधे प्रयागराज चले गए। घटना की जानकारी पर सीएचसी पहुंचे दरोगा इंद्रेश कुमार ने बताया कि सपा नेता के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली लगी है। वह खतरे से बाहर हैं।
कौन हैं विजय यादव
विजय यादव प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। विधान परिषद सदस्य के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था। समाजवादी पार्टी के नेता विजय यादव काफी मिलनसार और सौम्य व्यक्तित्व के हैं। क्षेत्र में वह बेहद लोकप्रिय हैं। सदहा निवासी सपा नेता विजय यादव फार्मा कॉलेज के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर में सीएम योगी ने छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे