Shahjahanpur Wolf Attack: अब शाहजहांपुर में भेड़िया ने हमला कर तीन को घायल किया
भेड़िया ने खुटार क्षेत्र के सीमावर्ती गांव जादौपुर खुर्द में खेल रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया।
शाहजहांपुर। (Shahjahanpur Wolf Attack) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के खुटार क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में गांव के किनारे खेतों में खेल रहे तीन बच्चों पर भेड़िया ने हमला कर घायल कर दिया। बचाने आए परिजन पर हमला कर दिया, वह मामूली रूप से घायल हुए। जख्मी दोनों किशोर घायलों का पीलीभीत में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। (Shahjahanpur Wolf Attack)
जानकारी के मुताबिक, जिला पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव जादौपुर खुर्द जो खुटार क्षेत्र का सीमावर्ती गांव है। गुरुवार शाम को 14 वर्ष के अयान और 13 वर्ष के सितारुद्दीन गांव के किनारे खेतों में खेलने जा रहे थे। तभी भेड़िया ने बच्चों पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों बच्चे घायल हो गए। बच्चे डर से चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुनकर बच्चों के परिजन रहीस मौके पर पहुंचा। भेड़िया ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे भी घायल कर दिया। शोर गुल सुनकर तमाम ग्रामीण शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। ग्रामीण के शोर सुनकर भेड़िया खेतों में भाग गया। चारों घायलों का पीलीभीत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों पर सियार ने हमला किया है। वन कर्मियों को तत्काल मौके पर भेजा गया था। वन विभाग की टीम मौके पर गई थी। जहां पर टीम ने कांबिंग भी की है काम करने वाली टीम में वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी, वनरक्षक संदीप यादव, संतोष गौड़ व अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।
One Comment