उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur News: शाहजहांनपुर में निकाली गई सनातन संत यात्रा, मुमुक्षु महोत्सव 2025 शुरू

सन्तों की यात्रा जैसे ही शहर के मुख्य मार्ग चौक घण्टा घर रोड पर निकली तो रास्ते में श्रद्धालु फूल बरसाते दिखे।

शाहजहांनपुर। (Shahjahanpur News) यूपी के शाहजहांपुर में मुमुक्षु महोत्सव के लिये सनातन सन्त यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में मनमोहक झांकी ने सबका मन मोह लिया। डीजे पर बज रहे भजन और रथों पर सवार सन्तों की यात्रा जैसे ही शहर के मुख्य मार्ग चौक घण्टा घर रोड पर निकली तो रास्ते में श्रद्धालु फूल बरसाते दिखे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह सनातन यात्रा कितनी भव्य है। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) 25 फरवरी से 3 मार्च तक मुमुक्षु महोत्सव

आप को बता दें कि मुमुक्षु आश्रम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक मुमुक्षु महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सात दिन तक रूद्र महायज्ञ होगा। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि राममंदिर निर्माण और महाकुंभ के बाद देश की दिशा बदली है।

यात्रा की शुरुआत 25 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे खिरनीबाग रामलीला मैदान से शुरू हुई जो एसएस कॉलेज में समाप्त हुई। दोपहर में प्रार्थना मंडप दिव्य धाम से कलश यात्रा निकाली गई।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध संत श्री विजय कौशल महाराज प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रामकथा का वाचन करेंगे। अहमदाबाद, हरिद्वार और मुंबई से आने वाले संत भी इस आयोजन में शामिल होंगे। प्रतिदिन पूजा-अर्चना और पाठ का आयोजन होगा।

स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि भारत के विश्वगुरु बनने की प्रक्रिया में राम मंदिर निर्माण और महाकुंभ दो प्रमुख कार्यक्रम रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की आस्था को भारत से जोड़ना आवश्यक था, जो महाकुंभ के माध्यम से संभव हुआ है। महाकुंभ में मिली सफलता ने साबित किया कि भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है।

वहीं सनातन सन्त यात्रा के दौरान, शहर के प्रसिद्ध फेयर डील कारपोरेशन के कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा की और पानी वितरित किया। इस दौरान मुख्य रूप से करन गुप्ता, विपिन मौर्या, नरेश रस्तोगी, आयुष सिंह, दीपक मौजूद रहे।

उधर सनातन सन्त यात्रा का मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने फूलों से भव्य स्वागत किया। खिरनी बाग चौराहा के पास मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के क्षेत्रीय संयोजक योग सरताज मंसूरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता जमा हुए। मुमुक्षु महोत्सव के लिये गुजरने वाली सनातन सन्त यात्रा का गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में क्षेत्रीय संयोजक योग सरताज मंसूरी, जिला संयोजक यासीन खां, सईद खां नादान, आकिल खां, उवैस खां, मोहम्मद मुजीब खां, शाह आलम, रशीद अहमद, मोहम्मद निसार, फैजान खां, फाजिल खां आदि मौजूद रहे।

इधर, पूर्वांचल महासभा सेवा समिति द्वारा सनातन संत यात्रा श्रीराम कथा कथा व्यास विजय कौशल महाराज के संत समागम यात्रा का पूर्वांचल महासभा सेवा समिति पदाधिकारियों ने संत महात्माओं का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा, महामंत्री विपुल प्रसाद सिंह, वीरेंद्र नाथ राय, एडवोकेट वेद पाल सिंह चौहान, अर्जुन पुरी, त्रिवेणी मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, बंश राज सिंह ,ओपी मिश्रा, रामबाबू, कृपाचार्य वर्मा, रामानंद शुक्ला आदि मौजूद रहे। (Shahjahanpur News)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button