Shahjahanpur News: विपिन एनक्लेव शाहजहांपुर पहुंचे कुमार विश्वास
इस दौरान कुमार विश्वास ने 'विश्वास भरी शाम' से समा बांध दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी कविताओं से वहां मौजूद सैकड़ो की तादाद में दर्शकों का मन मोह लिया।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में पूरी दुनिया में भारत की संस्कृति और रामकथा का डंका पीटने वाले हिंदी कवि डॉ कुमार विश्वास पहुंचे। कुमार विश्वास शहर के नवनिर्मित विपिन एनक्लेव नियामतपुर मोड़ के सामने पुवाया रोड शाहजहांपुर के भव्य उद्घाटन एवं शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री, वित्त संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना सहित स्वर्गीय विपिन कुमार अग्रवाल की माता राधा अग्रवाल भी मौजूद रही। शाम को 6:00 बजे विपिन एनक्लेव का भाव उद्घाटन किया गया। इस दौरान कुमार विश्वास ने ‘विश्वास भरी शाम’ से समा बांध दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी कविताओं से वहां मौजूद सैकड़ो की तादाद में दर्शकों का मन मोह लिया। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) उद्घाटन में लगा नेताओं का तांता
विपिन एंक्लेव के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज बहादुर, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया, सांसद लोकसभा अरुण सागर, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल, पीलीभीत के एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता, विधायक पुवायां चेतराम एडवोकेट, जलालाबाद के विधायक हरिप्रकाश वर्मा, कटरा के विधायक वीर विक्रम प्रिंस, तिलहर से विधायक सलोना कुशवाहा, ददरौल से विधायक अरविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेंद्र पाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, महापौर शाहजहांपुर अर्चना वर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा शिल्पी गुप्ता, पुवायां स्टेट राजमाता मृदुल सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर सीबीएसई राजीव मोहन पांडेय सहित तमाम गणमान्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
घर में बार बनाने का कल्चर बढ़ा : कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास ने कहा कि आज लोग घर में मंदिर और पुस्तकालय बनाना भूल गए हैं, लेकिन घर में बार बनाने का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है, यह बहुत ही सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि दो लाख रुपए का आईफोन लेने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन लोग घर में एक छोटी सी चक्की नहीं ला सकते हैं। कवि कुमार विश्वास ने रविवार को शाहजहांपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर कवि दामोदर स्वरूप विद्रोही की नगरी है। 1992 में वह यहां एक मेले में आए थे। कहा कि 23 मार्च को जिन तीन बहादुर जाबाजों ने सपना देखा था, क्या वह पूरा हुआ है। आज के ही दिन शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह, राजगुरु ने शहादत दी थी। बोले कि शाहजहांपुर चालीस साल पहले आए थे। बताया कि मैंने सबसे पहले यहां आकर शहीदों, कवियों को नमन किया है। शाहजहांपुर का जब आप कहीं नाम लेंगे तो यह़ां के शहीदों की नाम से चर्चा करेंगे। आज हम बिस्मिल की जमीन पर खड़े हैं।
इतिहास किसी सरकार का बंधक नहीं रहेगा-कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा कि वे सिर्फ अयोध्या में रहते तो राजकुमार से अवधपति बनते। लेकिन वनवास के बाद वह मर्यादा पुरुषोत्तम बने। उन्होंने औरंगजेब के समर्थकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह देश महाराणा की ज्योति जानता है। देश अब शौर्य की मुट्ठी खूब तानता है। उन्होंने कहा कि इतिहास किसी सरकार का बंधक नहीं रहेगा।
मेरठ की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में ‘कोई दीवाना कहता है’ गीत सुनाकर उन्होंने श्रोताओं में जोश भर दिया। इस अवसर पर सांसद अरुण सागर, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा समेत कई नेता मौजूद रहे।
शाहजहांपुर में कवि कुमार विश्वास ने विपिन इंकलेव के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ उन्होंने कालोनी का फीता काटा। कार्यक्रम में उन्होंने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीर बलिदानियों को याद किया। कवि दामोदर स्वरूप विद्रोही और अग्निवेश शुक्ल को भी नमन किया।