Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बरामद की 10 लाख की चांदी और ढाई लाख का सोना
शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) शाहजहांपुर में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रोजा थाना पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम ने मिलकर 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी लखीमपुर का रहने वाला है। (Shahjahanpur News) पुलिस ने इनकी निशानदेही पर करीब 10 लाख रुपए की चांदी और ढाई लाख रुपये का सोना बरामद किया है। साथ ही, चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और 1300 रुपये नकद भी बरामद किए गए। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
पुलिस ने जपनापुर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में भोला (निवासी ईशानगर), राजू उर्फ रजुआ, सोनू (दोनों निवासी ग्राम मिलकिया, थाना निगोही) और सुरेश (निवासी लखीमपुर) शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
कैसे करते थे चोरी?
आरोपी अपने परिवार के साथ फेरी लगाने का काम करते थे। फेरी के दौरान मकानों और सोने-चांदी की दुकानों की रैकी करते थे। रात में ये चोर शटर तोड़कर, सेंध लगाकर या दीवार काटकर चोरी करते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 25 दिन पहले जमुका में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरी की थी। निगोही के उनकलां में मकान में सेंधमारी और हरदोई जिले में ब्यूटी पार्लर में भी चोरी की थी।
बिहार में भी दी वारदात को अंजाम
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बिहार के दरभंगा, सहरसा और अन्य जगहों पर ज्वैलरी की दुकानों में भी चोरी की। चोरी के बाद परिवार समेत ट्रेन से घर लौट आते थे, ताकि शक न हो।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। साथ ही, बिहार पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। पुलिस के इस अभियान से चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में बड़ी मदद मिलेगी।