Lucknow News: लखनऊ घूमने आई फ्रांस की महिला रोते-रोते थाने पहुंची तो ‘संकटमोचन’ बनी लखनऊ पुलिस
जैसे ही महिला का मोबाइल पुलिस ने ढूंढ कर उसे दिया तो फ्रांस की महिला ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को दिल से धन्यवाद कहा।

लखनऊ। (Lucknow News) भारत घूमने के लिए विदेशी पर्यटक बहुत आते हैं और जब से अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है तब से उत्तर प्रदेश घूमने के लिए तमाम विदेशी पर्यटक आने लगे हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है। यहां एक फ्रांस की महिला घूमने आई थी लेकिन उसका मोबाइल कब में छूट गया। फिर क्या था महिला रोते-रोते विकास नगर थाने पहुंची। उसे रोता देख दरोगा उसके पास आए तो उसने पूरी बात बताई फिर क्या था लखनऊ पुलिस संकट मोचन बन गई और फौरन उदास महिला के चेहरे पर खुशी लाने का काम पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्यवाही से कर दिया। जैसे ही महिला का मोबाइल पुलिस ने ढूंढ कर उसे दिया तो फ्रांस की महिला ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को दिल से धन्यवाद कहा। (Lucknow News)
(Lucknow News) भारत की संस्कृति के दीवाने हैं विदेशी लोग
भारत देश के कौने-कौने में लोग देश-विदेश से घूमने आते है। विदेशी तो भारत में महीनों रुकते हैं और यहां के कल्चर, प्रकृति का फुल आनंद लेते हैं। इसी क्रम में नवाबों के शहर यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। ऐसे में फ्रांस से एक महिला भारत का दीदार करने लखनऊ पहुंची। भारत को घूमने के लिए वह काफी उत्सुक थी, लेकिन यहां आते ही उसके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे जानकर दरोगा के भी पसीने छूट गए।
फ्रांस से लखनऊ आई महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है। दिखने में वह काफी बुजुर्ग है लेकिन एक्टिव इतनी की अच्छे-खासे जवान भी उसके सामने फेल हैं। अब आप सोच रहे होंगे हम आखिर उस महिला की इतनी चर्चा क्यों कर रहे हैं। तो ठहरिए जरा बताते हैं। फ्रांस की यह महिला शहर में चर्चा का विषय तब बनी जब वह विकासनगर पुलिस स्टेशन में रोते-रोते पहुंची। जब एक विदेशी महिला को इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने थाने में उदास बैठा देखा तो वह भी भागकर पास आया और उसके परेशान होने के पीछे की वजह पूछी। जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरा नाम गुलीवर्ट डी लेट्योर है और में फ्रांस से हूं। आई तो मैं यहां घूमने थी लेकिन उससे पहले मैं लुट गई। उसने आगे बताया कि मैं एक कैब में बैठी थी, जिसमें मेरा मोबाइल छूट गया और उसमें मेरा बेहद जरूरी डाटा है।
विदेशी महिला की यह बात सुनकर पूरे थाने में सन्नाटा छा गया। वहीं अधिक जानकारी देते हुए उसने बताया कि मेरा मोबाइल मुंशीपुलिया के पास कैब में छूट गया, वहीं मेरा ड्रॉप प्वाइंट था। विदेशी महिला ने जिस स्थान को बताया तुरंत वहां पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरों को खंगालने लगी। जिसके बाद हाथ लगी फोटोज को पुलिस ने महिला को दिखाया, जिसमें उसने एक कार को देख कहा कि यही वह कार है जिसमें मेरा फोन छूटा है। जिसके बाद उस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से पुलिस ने कार मालिक से संपर्क किया और उसे पूरी बात बताई। कैब में मोबाइल छूटने की सूचना मिलते ही ड्राइवर ने फोन को पुलिस तक पहुचाया। फोन के मिलते ही गुलीवर्ट डी लेट्योर काफी खुश हो गई और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।