उत्तर प्रदेशक्राइम

Shahjahanpur News: सड़क किनारे गड्ढे में गिरी रोडवेज बस, एक की मौत 13 घायल

कागजों पर शाहजहांपुर भले ही महानगर के नाम से दर्ज हो लेकिन यहां की हालत गांव से कम नहीं हैं।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सड़कों पर गड्ढे इतने हैं कि राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। शहर के अंदर पिछले 4 सालों से रोजाना हो रही सीवर लाइन की खुदाई ने शहर भर की सड़कें खराब हो चुकी हैं। सड़क धंसने और सड़कों पर गड्ढों से ई रिक्शा पलट रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं। कागजों पर शाहजहांपुर भले ही महानगर के नाम से दर्ज हो लेकिन यहां की हालत गांव से कम नहीं हैं। कांट-जलालाबाद मार्ग पर पिपरोला चौकी के पास शाहजहांपुर डिपो की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत 13 लोग घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कांट थाना क्षेत्र के गांव गुरथना निवासी राजीव (55) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई कर रही है। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) दोपहर को हुआ हादसा

शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई अनुबंधित बस में 42 यात्री सवार थे। दोपहर करीब तीन बजे कांट में पिपरोला पुलिस चौकी के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहराई में चली गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस से उतरने को लेकर जल्दबाजी में भी कुछ यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 14 घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस के अनुसार, राजीव, आकाश, नेत्रपाल, कौशल कुमार, मुकेश ,हुस्नआरा, मोहम्मद नेहाल, जदुवीर, उमेश, विमलेश, ज्ञानदीप सक्सेना, कांति देवी, विमला, कुलदीप का उपचार किया गया।

गंभीर रूप से घायल कांट के गुरथना निवासी राजीव की मौत हो गई। राजीव का सिर बस के अंदर लोहे के पाइप से टकरा गया था। शेष घायलों को हल्की चोट आने के चलते छुट्टी दे दी गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि सूचना आने के बाद पुलिस ने बचाव कार्य को शुरू कराया था।

दाढ़ के दर्द की दवा लेने गए थे राजीव
खेतीबाड़ी करने वाले राजीव कुमार के दाढ़ में दर्द हो रहा था। दोपहर 12 बजे वह राजकीय मेडिकल कॉलेज दवा लेने आए थे। दोपहर बाद घर जाने के लिए रोडवेज की बस में सवार हुए थे। रास्ते में हादसे में घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से बेटी आकांक्षा, हिमांशु, अंशु, अनुराधा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता फूल सिंह ने बताया कि ऑटो पर सफर करने के लिए उन्होंने ही मना किया था। ऑटो के पलटने का डर रहता है। हमेशा रोडवेज बस से परिवार को सफर कराया। उसी से हादसा हो गया।

हादसे की वजह स्पष्ट नहीं, जांच होगी
अनुबंधित बस पर परिचालक सत्येंद्र सिंह सवार थे। ग्रामीणों के अनुसार, चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद वह मौके से भाग गया। वहीं पुलिस स्टेयरिंग फेल हाेने व टायर फटने की बात कह रही है। सूचना पर एआरएम शैलेंद्र प्रकाश भी राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ली है।

इस सम्बंध में शैलेंद्र प्रकाश, प्रभारी एआरएम ने कहा कि बस सड़क के नीचे गहराई में जाने के मामले की तकनीकी जांच की जाएगी। चालक के नशे में होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस व परिवहन निगम अपने स्तर से जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button