Shahjahanpur News: जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, शाहजहांपुर में सीएम योगी के आने की संभावना
पीरू गांव में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर मिराज, सुखोई और राफेल जैसे लड़ाकू विमान गरजेंगे।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) शाहजहांपुर जिले में दो और तीन मई को जलालाबाद के पीरू गांव में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर मिराज, सुखोई और राफेल जैसे लड़ाकू विमान गरजेंगे। लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में आम लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लोग दूर से ही इन अद्भुत दृश्य निहार सकेंगे। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) सीएम योगी के आने की संभावना
दो मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। दो व तीन मई को सेना के विभिन्न तरह के फाइटर प्लेन की लैंडिंग कराने का अभ्यास होगा। वायुसेना की ओर से बताया गया था कि दो मई को प्रातः 8:00 बजे से एफएलसी प्रारंभ होगी।
सुबह 9:45 बजे से 10:30 बजे तक वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा लैंडिंग शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न एयरक्राफ्ट भाग लेंगे। माना जा रहा है कि इसमें राफेल और सुखोई जैसे लड़ाकू विमानों के करतब लोगों को देखने को मिलेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, पांच किलोमीटर के दायरे में आम जन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एयर शो के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है। इस दायरे के अंदर वही लोग जा सकेंगे, जिनको आमंत्रित किया जाएगा। जिले के करीब पांच सौ स्कूली बच्चों को भी एयर शो दिखाया जाएगा।
वायु सेना के नियंत्रण में क्षेत्र
सोमवार को यहां पहुंची मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व वायु सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिए थे। इसके अनुरूप वहां सीसीटीवी कैमरे व तारबाड़ लगाने के साथ बिजली आपूर्ति व साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं से जुड़े कार्य तेज गति से चल रहे हैं। वायु सेना के अधिकारी व जवान लैंडिंग से जुड़े तकनीकी कार्य पूरे करने के लिए हवाई पट्टी पर बने रहे। शासन स्तर से भी इससे संबंधित तैयारियों की नियमित जानकारी ली जा रही है।
दिनभर चलती रहीं तैयारियां
गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर दो व तीन मई को प्रस्तावित लड़ाकू विमानों की लैंडिंग के पूर्वाभ्यास को लेकर वायु सेना मंगलवार को दिन भर विभिन्न तरह के तकनीकी कार्यों को पूरा कराने में जुटी रही। वहां प्रकाश, शौचालय व वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था को पूरे दिन काम चला। गंगा एक्सप्रेसवे पर विमानों की ट्रायल लैंडिंग को अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं। इसलिए एक साथ सभी कामों में तेजी आ गई है।
दो मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का आगमन भी प्रस्तावित है। दिन के अलावा वायु सेना वहां रात में भी विमान उतारने का पूर्वाभ्यास करेगी। इसे लेकर पांच किमी लंबी हवाई पट्टी पर विभिन्न स्तर की व्यवस्थाएं तेजी से पूरी की जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन उन सभी बिंदुओं को चिह्नित करने में लगा हुआ है, जहां से लोगों की गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सके।
एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सारे कार्य तेजी से पूरे कराए जा रहे हैं। एयर शो में केवल वही लोग जा सकेंगे जिन्हें अनुमति दी जाएगी।