Shahjahanpur News: निगोही में किसान की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
सिर में चोट के निशान और कानों से निकल रहा था खून
शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र का है। यहां पर एक किसान की हत्या से हड़कंप मच गया है। खेत में सिंचाई करने गए निगोही के गंगा-जमुनी गांव निवासी योगेश पाल यादव उर्फ सतेंद्र (40) का शव रविवार दोपहर ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। जिस जगह पर शव मिला, उससे कुछ दूरी पर रात में चप्पल और बाइक पड़ी मिली थी। माना जा रहा है कि शव को कहीं से लाकर डाला गया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Shahjahanpur News)
(Shahjahanpur News) क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शिवदास के इकलौते पुत्र योगेश पाल के पास करीब 11 एकड़ जमीन है। खेती वह स्वयं ही कराते थे। शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे वह बाइक से खेत में लगे निजी ट्यूबवेल से पानी लगाने की बात कहकर निकले थे। शाम छह बजे तक घर नहीं आने पर परिजन ने कॉल की, लेकिन फोन बंद मिला।
परिवार के लोगों ने खेत पर तलाश की। वहां कोई सुराग नहीं लगा। गांव के साथ पड़ोसी ग्रामीण इलाकों में भी तलाश की गई। सुराग नहीं लगने पर रात में डॉयल 112 पर कॉल कर जानकारी दी। पुलिस भी मायूस होकर लौट गई। इसके बाद रात नौ बजे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई। देर रात परिजनों को योगेश की बाइक व चप्पल ट्यूबवेल के पास से बरामद हो गई।
इसके बाद भी परिवार के लोग पूरी रात तलाश करते रहे। रविवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे योगेश का शव गांव के दक्षिण में सुनील के खेत में पड़ा मिला। मृतक के सिर में पीछे की ओर चोट का निशान मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी भारी चीज से वार किया गया है। पैर में भी चोट मिली, हालांकि सिर में चोट से पुलिस ने इन्कार किया।
कानों से बह रहा था खून
मृतक के कानों से खून निकल रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव की स्थिति को देखकर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस ने निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य भी जुटाए हैं। पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
मोबाइल से खुलेगा मौत का राज
घटना के बाद से परिजन योगेश के मोबाइल पर कॉल कर रहे थे। रातभर उसका मोबाइल बंद रहा। रविवार को शव मिलने के बाद जेब से मोबाइल बरामद हो गया। समझा जा रहा है कि मोबाइल की लोकेशन से ही राज खुल सकेगा। परिजन ने किसी से रंजिश से इन्कार किया है। ग्रामीणों के अनुसार, योगेश काफी सौम्य स्वभाव का था। उसका किसी से विवाद नहीं था।
कच्ची गृहस्थी, बच्चों के भविष्य की चिंता
किसान योगेश की कच्ची गृहस्थी है। परिवार में पत्नी गुड्डी देवी के अलावा 12 वर्षीय बेटा आलोक, दस वर्षीय बेटी सोनी, आठ वर्षीय सुरभि, पांच वर्षीय सौम्या है। खेती के जरिये ही परिवार का भरण-पोषण होता था। योगेश की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है। बच्चों की देखरेख व परवरिश की जिम्मेदारी पत्नी गुड्डी के ऊपर आ गई है।
पहली पत्नी से न्यायालय में चल रहा है विवाद
मृतक के परिजन ने बताया कि योगेश की पहली शादी करौंदा गांव में हुई थी। पहली पत्नी से तलाक को लेकर न्यायालय में वाद चल रहा है। बताते हैं कि जल्द ही मामले में फैसला होना था। इसे लेकर रकम भी तय हुई थी। योगेश ने चेक दिया था, लेकिन पहली पत्नी ने चेक वापस करते हुए नकद रुपये मांगे थे।
क्या बोले जिम्मेदार
इस सम्बंध में सीओ सदर प्रयांक जैन ने कहा कि रविवार से योगेश लापता था। उसका शव पड़ा मिलने के बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।