उत्तर प्रदेश

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर के बालाजी मिष्ठान भंडार की ‘चूहे वाली रसमलाई’ का वीडियो वायरल

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

शाहजहांपुर। (Shahjahanpur News) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मशहूर बालाजी मिष्ठान भंडार की रसमलाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रसमलाई को एक चूहा खता दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। (Shahjahanpur News)

(Shahjahanpur News) प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार पर आते हैं नामचीन ग्राहक

उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के पास बाला जी मिष्ठान भंडार है। प्रतिष्ठित भंडार पर शहर के नामचीन लोग मिठाई खरीदने और खाना खाने आते हैं। इसी मिष्ठान भंडार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे दिख रहा है कि फ्रेम के अंदर मिठाई रखी है। मिठाई वाली ट्रे में एक चूहा भी है जो मिठाई के उपर घूम घूमकर मिठाई खा रहा है। इसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो का सहायक खाद्य आयुक्त ने संज्ञान लिया है।

शीशे की फ्रेम के अंदर चूहे का मिठाई खाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद खाद एवं औषधि विभाग में खलबली मच गई। जानकारी मिलने पर आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया खाद्य इंस्पेक्टर को मिठाई की दुकान पर भेजा गया। आमतौर पर देखा जाता है तो हर त्योहारों पर ही खाद्य एवं औषधि विभाग के द्वारा चेकिंग की खानापूर्ति की जाती है।

फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने और भी मिठाइयों की दुकान पर जाकर चेकिंग की है। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है। खाद्य इंस्पेक्टर को उस दुकान पर भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button