उत्तर प्रदेशलखनऊ

Scholarship Exam: स्कॉलरशिप परीक्षा से करें अपने सपनों को साकार, एसएईटी में छात्रवृति के लिये आवेदन शुरू 

जो छात्र अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते जीवन में उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते उन बच्चो की सहायता छात्रवृति के माध्यम से SAET Agency Pvt. Ltd. प्रदान करती है।

लखनऊ। (Scholarship Exam) हौसले अगर बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं। कुछ कर गुजरने का जज्बा अगर हममें हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता। हमारी ¨जदगी का हर पल इम्तिहानों से भरा होता है। कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना होता है और मुश्किलों से भाग जाना तो आसान होता है, साथ ही सामना करने वालों के कदमों में जहां होता है। किसी ने खूब कहा है- तारों में अकेला चांद जगमगाता है, मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है, हमें कांटों से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि कांटों में ही गुलाब मुस्कुराता है। (Scholarship Exam)

(Scholarship Exam) कुछ नया करने के लिए बड़ी सोच का होना जरूरी

हममें से बहुत से लोग जब नए सपने, नई सोच, रखने की कोशिश करते हैं तो बहुत से सवाल हमारे दिमाग में आते हैं। क्या, क्यों, नहीं होगा, लोग क्या कहेंगे आदि-आदि। इन सभी सवालों के जवाब भी हमें खुद ढुढ़ने हैं। कुछ नया करने के लिए बड़ी सोच का होना जरूरी है। हमें अपनी उस सीमा रेखा से बाहर निकलना है, जिसे हमने एक छोटी सोच के कारण अपने चारों तरफ खींच लिया है और हम उसी दायरे में अपनी पुरी ¨जदगी काट लेते हैं। हम जोखिम लेना नहीं चाहते। कुछ कर गुजरने के लिए जदगी में जोखिम लेना पड़ता है। अगर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जोखिम नहीं लिया होता, अंग्रेजों से लड़ाई नहीं की होती तो शायद भारत आज भी गुलाम होता। इसलिए दूसरों की सफलता पर खुश होने के साथ हमें अपनी छोटी सोच के दायरे को तोड़ना है और अपनी सफलता के लिए भी तालियां बजानी हैं।

जो छात्र अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते जीवन में उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते उन बच्चो की सहायता छात्रवृति के माध्यम से SAET Agency Pvt. Ltd. प्रदान करती है। कंपनी इजीनियरिंग, मैनेजमेंट और हेल्थ साइंस की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका। अब प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप परीक्षा के माध्यम से स्कॉलरशिप प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें। यह परीक्षा पूरे भारत में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन SAET Agency Pvt. Ltd. द्वारा किया जाता है। जिसका मुख्य कार्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थित है। कंपनी लगातार सन 2012 से निरंतर इन परीक्षाओ का सफल आयोजन करती आ रही है। उक्त जानकारी कंपनी के एडमिशन डायरेक्टर चिरंजीव राज एवं एड्मिशन हेड मुकुल द्विवेदी ने लखनऊ मे प्रेस वार्ता दौरान दी। उन्होंने कहा छात्र सीधे लिखे वेबसाइट पर जाकर नॉमिनल फीस देकर छात्रवृति परीक्षा के लिये आवेदन कर सकता है।

AIEESE ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस स्कॉलरशिप एग्जामिनेशन) MSAT (मैनेजमेंट स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट) AIPMST (ऑल इंडिया प्री मेडिकल स्कॉलरशिप टेस्ट) से स्कॉलरशिप परीक्षाएँ विजेताओं को 100 प्रतिशत तक की ट्यूशन फीस, या एक वर्ष की ट्यूशन फीस, या एक लैपटॉप और साथ ही भारत भर के सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश प्रदान करती हैं। स्कॉलरशिप और प्रवेश परीक्षा में छारों के अंकों पर आधारित होते हैं।

यह स्कॉलरशिप सिर्फ आर्थिक सहायता ही नहीं वल्कि छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाती है। सभी छात्रों को इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। आवेदन अभी खुले हैं और सभी योग्य छात्रों से निवेदन है की वो आवेदन फॉर्म भरे और अपनी चुनी हुई फील्ड में उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाए । यह स्कॉलरशिप परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। 2012 में शुरू होने के बाद से, इस स्कॉलरशिप ने लाखों छात्रे को वित्तीय पढ़ाई करने में मदद करके आशा दी है। आवेदन प्रक्रिया सरल है आधिकारिक वेबसाइ‌टों पर जाएँ।

इंजीनियरिंग के आकांक्षी छात्रों के आवेदन 2025

जो छात्र 10+2 विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित) के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। AIEESE दो प्रकार की परीक्षाएँ आयोजित करता है प्राइमरी और सेकेंडरी।

विवरण के लिए इन वेबसाइ‌टों पर जाएँ

(1) www.aieeseprimary.co.in

(२) www.aieesesecondary.co.in

परीक्षा केंद्र भारत भर के सभी प्रमुख शहरों में 320 परीक्षा केंद्र उपलब्ध हैं। परीक्षा की तिशिरु से परीक्षाएँ अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय AIEESE प्राइमरी सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक, AIEESE सेकेंडरी दोपहर 02:00 से शाम 05:00 बजे तक।

मेडिकलहेल्थ साइंस के आकांक्षी छात्रो के आवेदन 2025

जो छात्र 10+2 विज्ञान विषयों (फिजिक्स, केमिस्ट्री और वायोलॉजी) के साथ उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। परीक्षा केंद्र भारत भर के सभी प्रमुख शहरों में 320 परीक्षा केंद्र उपलब्ध है। परीक्षाएँ अप्रैल 2025 में आयोजित की आएंगी। परीक्षा का समय AIPMST प्राइमरी सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक, AIPMST सेवकेंडरी दोपहर 02:00 से शाम 05:00 बजे तक।

विवरण के लिए इन वेबसाइटों पर जाएं 

(1) www.aipmstprimary.co.in

(2) www.aipmstsecondary.co.in

मैनेजमेंट के आकांक्षी छानें के लिए 2025

जो छात्र 10+2 कॉमर्स विषय के साथ शहरों में 320 परीक्षा केंद्र उपलब्ध है। परीक्षा का समय MSAT प्राइमरी उत्तीर्ण हुए हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। परीक्षा केंद्र भारत भर के सभी प्रमुख परीक्षा की तिथि से परीक्षाएँ अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएँगी। सुबह 10:00से दोपहर 01:00बजे तक, MSAT सेकेंडरी दोपहर 02:00 से शाम 05:00 बजे तका विवरण के लिए इन वेबसाइटों पर जाएँ

(1) www.msatprimary.com

(2) www.msatsecondary.com

इनपुट – राजू यादव
रिपोर्ट – सुधीर कुमार

ये भी पढ़ें- साहब, मैं जिंदा हूं, कागज और पोर्टल पर जीवित करा दीजिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button