सुनीता केजरीवाल से मिलने के बाद संजय सिंह का भावुक बयान
उन्होंने देश के लोगों से उन तानाशाहों से सावधान रहने को कहा जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद बुधवार (3 अप्रैल) को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। राज्यसभा सांसद ने सुनीता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वह जेल से निकलने के बाद सीधा सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे। सुनीता केजरीवाल ने गले लगाकर संजय सिंह का स्वागत किया।
इसके बाद वह ‘आप’ मुख्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने देश के लोगों से उन तानाशाहों से सावधान रहने को कहा जो उनकी आंखों में आंसू ला देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी की आंखों में आंसू देखें और दिल्ली की दो करोड़ जनता इन आंसुओं का जवाब बीजेपी को देगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे और उन्हें अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।
पैर छूकर लगाया गले
सीएम केजरीवाल के आवास के सामने भारी संख्या में ‘आप’ नेता और समर्थक संजय सिंह का स्वागत करने के लिए जुटे थे। ढोल बजा कर और फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया। संजय सिंह के साथ उनका परिवार भी सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचा। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि संजय सुनीता केजरीवाल का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं। सुनीता ने उन्हें गले भी लगाया। हालांकि इस दौरान संजय सिंह भावुक भी दिखे। ‘आप’ कार्यालय में स्पीच देने के बाद वह मनीष सिसोदिया के घर उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात करने भी पहुंचे।
‘आप’ कार्यालय से खूब गरजे संजय
सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद संजय सिंह ‘आप’ कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं… यह आम आदमी पार्टी है, हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं। तुमसे डरने वाले नहीं हैं। तुम हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हो? अरविंद केजरीवाल को तुमने जेल में भेज दिया। उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह यह है कि वह दिल्ली की दो करोड़ जनता को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराना चाहते हैं, मुफ्त में पानी देना चाहते हैं, माताओं-बहनों को आर्थिक सहायता देना चाहते हैं।
गौरतलब है कि ‘आप’ के तीन बड़े नेता- अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ऐसे में अगर केजरीवाल को बेल नहीं मिलती है तो उन्हें 15 अप्रैल तक तिहाड़ में रहना होगा। उनकी तबीय खराब है, इसे देखते हुए उनके लिए घर से खाना मंगाने की परमिशन दी गई है। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
यह जश्न का समय नहीं…
181 दिन बाद तिहाड़ जेल से निकलते ही संजय सिंह ने कहा, ‘यह समय जश्न मनाने का नहीं है। यह संघर्ष करने का वक्त है।’ उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का जिक्र करते हुए आगे कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, सारे नेता छूटेंगे।