उत्तर प्रदेशक्राइम

Saharanpur News: सहारनपुर में ट्रिपल मर्डर, बीजेपी नेता ने अपने बच्चों की हत्या कर पत्नी को गोली मारी

शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया।

सहारनपुर। (Saharanpur News) सहारनपुर जनपद के गंगोह में सांगाखेड़ा ने एक भाजपा नेता ने पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी। हमले में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा ने उपचार के दाैरान दम तोड़ दिया। (Saharanpur News)

(Saharanpur News) क्या है पूरा मामला

बताया गया कि भाजपा जिला कार्यसमीति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी पत्नी नेहा (32), शिवांश (4), देवांश (7), श्रद्धा (8) को गोली मार दी। चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनकर व शोर सुनकर आसपास के लोग माैके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

भाजपा नेता ने घर के भीतर ही इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि चारों के सिर में गोली मारी गई है। हालांकि आरोपी भाजपा नेता को पुलिस ने माैके से ही गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी जानकारी मिली है कि भाजपा नेता कुछ दिनों से मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं चल रहा था। उसके पास लाइसेंसी पिस्टल बताई गई है जिससे उसने पत्नी और बच्चाें को गोली मारी है। सभी का अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आरोपी को थाने ले गई है। माैके पर जांच पड़ताल की जा रही है।

घायल बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा की अस्पताल में माैत हो गई है जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी और माैत से जूझ रही है। बताया गया कि भाजपा नेता के मानसिक रोग का उपचार करा रहा है। उसकी दवाई चल रही थी।

सहारनपुर के सांगाठेड़ा गांव में योगेश के परिवार में यह पहली घटना नहीं है। साल 2007 में उसके माता-पिता और तीन अविवाहित बहनों की जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई थी। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि उस समय योगेश पर भी आरोप लगा था और उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ था।

2009 में सबूतों के अभाव में वह दोषमुक्त हो गया था। हालांकि शवों को खुर्द-बुर्द और पुलिस कार्य में बाधा डालने का केस अभी विचाराधीन है। दरअसल, करीब 17 साल पहले सांगाठेड़ा गांव में एक ही दिन में पांच लोगों की मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

एक पिता जो अपने दो बेटों और बेटी से बेइंतहा प्यार करता था, वो कैसे उनकी हत्या कर सकता है. ये सवाल बीजेपी नेता योगेश रोहिला से हर कोई कर रहा है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बीजेपी के जिला कार्यकारिणी सदस्य योगेश ने जो किया, उसे सुनकर भी रूह कांप जाती है. गोली लगने के बाद तीनों बच्चों की जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर पुलिसकर्मी भी दहल गए. मासूम बच्चों के सिर में पिस्टल सटाकर गोलियां मारी गईं. इस वारदात में चचेरे भाई की भी जान चली जाती, लेकिन योगेश की पिस्टल से गोलियां खत्म हो गईं और उसकी जान बच गई.

पत्नी नेहा और बड़ी बेटी श्रद्धा को गोली मारने के बाद भी योगेश रोहिला नहीं रुका. बेटे देवांश और शिवांश जब ये मंजर देखकर भागने लगे तो उन्हें भी उसने दौड़कर गोली मार दी. गोलियों की आवाज सुनकर योगेश का चचेरा भाई जब आया और उसने उसे पकड़ने की कोशिश की तो योगेश ने उसके ऊपर भी पिस्टल तान दी और ट्रिगर दबा दिया. लेकिन तब तक पिस्टल की गोलियां खत्म हो चुकी थीं.

वारदात के बाद खुद पुलिस को जानकारी दी
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े. जमीन पर खून से लथपथ पड़े नेहा और तीन बच्चों को उठाकर अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन बेटी श्रद्धा ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया था. बाकी की सांसें चल रही थीं. पत्नी नेहा और तीनों बच्चों को गोली मारकर आरोपी योगेश रोहिला इत्मीनान से बैठ गया. खुद पुलिस अधिकारियों ओर अपने रिश्तेदारों को फोन करके बताया कि उसने ये घटना की है.

पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली है कि योगेश रोहिला को पत्नी नेहा पर शक था कि उसका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. उसने उससे बात की, लेकिन नेहा उससे झगड़ा करने लगी, इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. कुछ दिन पहले योगेश ने नेहा को किसी युवक के साथ बाजार में देखा था. इसके बाद योगेश ने नेहा को चेताया था और कहा था कि इस वजह से गांव में काफी बदनामी हो रही है.

पत्नी का गाना सुनकर भड़का
शनिवार को जब नेहा एक फिल्मी गाने को बार बार योगेश के सामने गुनगुना रही थी तो योगेश ने उसे गुस्से में मना किया. लेकिन नेहा गाना गुनगुनाती रही. योगेश का पारा चढ़ गया ओर वो बच्चों को लेने स्कूल चला गया. घर आकर दोनों में फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद योगेश ने ये घटना की. वही गांव के लोग दबी जबान से कहते है कि योगेश मानसिक तनाव में तो था लेकिन उसकी पत्नी का किसी से कोई अफेयर नहीं था वो बहुत अच्छी महिला थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button