Rakshabandhan free Bus: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए आज फ्री रोडवेज की बसें, स्टेशनों पर उमड़ी भीड़
बसों में 18 अगस्त रात12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी।
लखनऊ। (Rakshabandhan free Bus) परिवहन विभाग की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं को 24 घंटे की निशुल्क यात्रा सुविधा दी जा गई है। इसके लिए 2000 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इन बसों में 18 अगस्त रात12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक निशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। इस निर्णय से लाखों माताओं, बहन और बेटियों को लाभ मिलेगा। (Rakshabandhan free Bus)
महिलाओं को निशुल्क यात्रा के लिए चलने वाली दो हजार अतिरिक्त बसों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत ऑन रोड किया गया है। यात्री लोड को देखते हुए बसों के रूट का संचालन तय किया गया है। यानी जिन स्थानों पर अत्यधित लोड रहेगा, वहां अधिक संख्या में बसों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, सभी चालकों एवं परिचालकों (कंडक्टर्स) को वर्दी में रहने तथा अत्यंत विनम्रतापूर्वक व्यवहार के निर्देश दिए गए हैं। रक्षा बंधन एवं आगामी पुलिस परीक्षा के दृष्टिगत 15 दिनों के लिए चालकों एवं परिचालकों को 3000 रुपये के स्पेशल इंसेंटिव दिए जाएंगे। वर्कशॉप और टेक्निकल स्टाफ को 1200 रुपए तक इंसेंटिव दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
खिड़की से सीटों तक पहुंचे लोग
सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाना है। ऐसे में लखनऊ से गोरखपुर, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, हरदोई, बलरामपुर आदि जगहों के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ बस अड्डों पर उमड़ी। लखनऊ के चारों बस अड्डों कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग व अवध बस अड्डे पर भीड़ के चलते बसों में बैठने के लिए धक्कामुक्की तक हुई। प्लेटफार्म पर बस के लगते ही यात्री उमड़ पड़ते और खिड़कियों तक से सीटों तक पहुंचते नजर आए। भीड़ का आलम देर रात तक बना रहा। कैसरबाग बस अड्डे पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। दूसरी ओर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई गईं। लखनऊ के चारों बस अड्डों से करीब 70 हजार यात्री रवाना हुए। 12 मुख्य मार्गों पर 213 अतिरिक्त बसें चलाई गईं। इनसे 25 हजार यात्री रवाना हुए। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि बसों की अतिरिक्त सेवाएं यात्रियों को 22 अगस्त तक मिलेगी।
15 प्रमुख शहरों में सिटी बसों में भी निशुल्क यात्रा
रक्षाबंधन पर 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में भी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा मिलेगी। ये बसें लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहांपुर, बरेली, गाजियाबाद, अयोध्या एवं झांसी शामिल हैं।
सिटी बसों में भी निशुल्क सफर
रोडवेज बसों के अतिरिक्त सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 19 अगस्त को सुबह से रात तक सिटी बसों में यह सुविधा रहेगी। सिटी बस कंडक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है।
महिलाएं नाराज, कहा-दो दिन देनी चाहिए सुविधा
कैसरबाग बस अड्डे पर रविवार को ही रक्षाबंधन के लिए यात्रा करने पहुंचीं महिलाओं ने नाराजगी भी जताई। गोंडा जा रही महिला ने कहा कि ऐसी सुविधा का क्या लाभ। जब यात्रा रविवार को करनी है तो आधी रात से मुफ्त सेवा देने से क्या हासिल होगा। मुख्यमंत्री को दो दिन के लिए यह सुविधा देनी चाहिए थी।