उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

न्यू चिक चिक चिकन कॉर्नर और द ग्रिल चिल रेस्टोरेंट पर छापा

- आबकारी विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट में पकड़ा बिना बार लाइसेंस के शराब पिलाने का खेल, रेस्टोरेंट से विदेशी शराब बरामद।

Sudhir Kumar

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के तमाम रेस्टोरेंट में बिना बार लाइसेंस के शराब पिलाने के किस्से रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अलीगंज इलाके का है। यहां सूचना पर आबकारी और पुलिस की टीम ने अचानक New Chik Chik Chicken Corner और The Grill Chill रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो हड़कम्प मच गया। नॉनवेज रेस्टोरेंट में शराब का सेवन कर रहे ग्राहक पुलिस देखकर भागने लगे। आबकारी की टीम ने जब न्यू चिक चिक चिकन कॉर्नर और द ग्रिल चिल रेस्टोरेंट में पड़ताल की तो वहां रेस्टोरेंट संचालक बिना बार लाइसेंस के बियर, अंग्रेजी शराब के अलावा विदेशी शराब तक परोसते मिले। ग्राहकों की टेबल पर कई बोतलें विदेशी मदिरा की मिली हैं। शराब को बिना लाइसेंस के बेचे जाने के चलते दोनों रेस्टोरेंट के प्रबंधकों पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार, पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार देर रात ऋचा सिंह, आबकारी निरीक्षक- सेक्टर 2, विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक- सेक्टर 5, विजय, आबकारी निरीक्षक-सेक्टर 9 मय स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर अलीगंज सेक्टर एच में स्थित अवैध मदिरा पान कराने वाले रेस्टोरेंटो पर छापेमारी की गई।

इस दौरान चिकी चिक रेस्टोरेंट तथा द ग्रिल चिल रेस्टोरेंट को बिना बार लाइसेंस के मदिरापान कराते हुए पकड़ा गया। जिस पर दोनों रेस्टोरेंटों के प्रबंधकों व मालिकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मौके पर मिले प्रबंधकों को जेल भेज दिया गया।

चिकी चिक रेस्टोरेंट के प्रबंधक ऋषि खन्ना पुत्र स्व. नंदकिशोर खन्ना निवासी 745 आजाद महल, सदर कैंट, लखनऊ द्वारा बताया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक रोविंद्र सिंह पुत्र अरविंद जीत सिंह निवासी C19, सेक्टर जी, अलीगंज, लखनऊ के निर्देश पर अधिक धनार्जन के उद्देश्य से रेस्टोरेंट परिसर के भीतर मदिरापान कराया जाता है।

रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की एक भरी बोतल व पांच खाली बोतल तथा बियर के 10 खाली केन बरामद किए गए। रेस्टोरेंट मालिक को मौके पर बुलाया गया किंतु वह नहीं आया। प्रबंधक ऋषि खन्ना को गिरफ्तार करते हुए आबकारी की धारा 60वीं आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया।

इसी तरह द ग्रिल चिल रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई तो यहां भी अवैध मदिरा पान कराते लोगों को पकड़ा गया। रेस्टोरेंट के प्रबंधक सेजल गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी भटपुरा ग्राम सिधौली जनपद शाहजहांपुर द्वारा बताया गया कि रेस्टोरेंट के मालिक प्रियंक श्रीवास्तव, निवासी मुंशी पुलिया लखनऊ के निर्देश पर रेस्टोरेंट परिसर के भीतर मदिरा पान कराया जाता है।

रेस्टोरेंट से विदेशी मदिरा की 6 उपयोग की गई बोतल तथा बियर के 10 उपयोग की गई केन बरामद किए गए। रेस्टोरेंट मालिक को मौके पर बुलाया गया पर वह नहीं आया। प्रबंधक सेजल गुप्ता को गिरफ्तार करते हुए आबकारी की धारा 60वीं आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में शराब के अवैध अड्डों को जड़ से समाप्त करने तथा मदिरा का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button