उत्तर प्रदेश

Prayagraj News: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से इमरजेंसी ड्यूटी पर जा रहे सेना के 35 जवानों से TTE ने की अभद्रता

वहां मौजूद यात्रि‍यों ने टीटीई से भिड़कर सैनिकों को ससम्मान सीट दिलाई और जय हिंद के नारे लगाए।

प्रयागराज। (Prayagraj News) एक ओर आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों से मिलकर कृतज्ञता व्यक्त कर रहे थे और पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। वहीं मंगलवार की शाम लगभग चार बजे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की एसी बोगी में टीटीई ने इमरजेंसी ड्यूटी पर गुवाहाटी और अन्य स्थानों के लिए जा रहे सेना के 35 जवानों के साथ अभद्रता की, उन्हें भला-बुरा कहा और जनरल कोच में जाने के लिए मजबूर क‍िया। इस दौरान वहां मौजूद यात्रि‍यों ने टीटीई से भिड़कर सैनिकों को ससम्मान सीट दिलाई और जय हिंद के नारे लगाए। इस घटना से पूरे रेल महकमे में खलबली मच गई है। (Prayagraj News)

(Prayagraj News) टीटीई बोला जनरल बोगी में जाइये

ये सैनिक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को कानपुर व फतेहपुर से सवार हुए। इमरजेंसी में बुलाए गए सैनिक एसी कोच के शौचालय के पास बैठ गए। देश की सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच इमरजेंसी ड्यूटी पर गुवाहाटी और अन्य स्थानों के लिए जा रहे सेना के 35 जवानों को बिना आरक्षित टिकट के बेसिन व शौचालय के पास खड़े देख टीटीई ने जनरल बोगी में जाने को कहा।

यात्रियों का खौल उठा खून
टीटीई का बर्ताव बेहद बुरा था। यह देख कोच में सवार यात्रियों का खून खौल उठा। ट्रेन में यात्रा कर रहे वाराणसी के रमेश तिवारी, विमल सक्सेना समेत कई यात्रियों ने तुरंत एक्स पर वीडियो और संदेश पोस्ट किया, जिसमें सैकड़ों ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। हजारों लोग या यूं कहें कि पूरा देश इन जवानों के साथ खड़ा हो गया। इन जवानों के पास आरक्षित सीट नहीं थी।

डीआरएम ने लिया एक्शन
यात्रियों ने रेलमंत्री और प्रयागराज मंडल के डीआरएम को टैग कर मदद की गुहार लगाई। एक्स पर वायरल वीडियो में जवानों की मजबूरी और यात्रियों का गुस्सा देख डीआरएम कार्यालय से तत्काल पोस्ट करने वाले यात्री के पास फोन गया और पूछा कि क्या टीटीई पर कार्रवाई हो, लेकिन यात्रियों ने सिर्फ जवानों के लिए सीट मांगी। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले रेलकर्मियों ने यात्रियों के सहयोग से सभी जवानों को सम्मान के साथ सीटें दीं।

शादियां छोड़ ड्यूटी पर गए जवान
जवानों ने बताया कि उनकी छुट्टियां रद हैं और उन्होंने तत्काल रिपोर्ट करने को कहा गया है। इसमें से दो जवान ऐसे भी थे, जिनकी इसी महीने शादी थी। उन्‍होंने कहा, “शादी तो हो जाएगी, मगर मातृभूमि की रक्षा का मौका बार-बार नहीं मिलता।” वीडियो में जवानों टीटीई के बर्ताव का भी वीडियो बनाया है।

बिना ड्रेस कोड में टीटीई पर भड़के लोग
वायरल वीडियो में जो व्यक्ति खुद को टीटीई बता रहा है, वह ड्रेस कोड में नहीं है। शरीर पर टैटू गुदवाए हैं। वेशभूषा भी सेवा नियमावली के अनुकूल नहीं थी। इस पर यात्रियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि क्या यह पाकिस्तान का सपोर्टर है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button