Lucknow Crime News: ठाकुरगंज में पुलिस की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आरोपी ने बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज इलाके में एक महिला के कान से बाली लूटी थी।
लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस और एक शातिर लुटेरे व हिस्ट्रीशीटर के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से एक स्कूटी और तमंचा मिला है। आरोपी ने बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज इलाके में एक महिला के कान से बाली लूटी थी। Encounter in Thakurganj
डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को ठाकुरगंज के हरिपुर इलाके में आशा देवी नाम की महिला से बिना नंबर की स्कूटी सवार बदमाश ने कान की बाली लूटी थी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाश की पहचान में लगी थी। शनिवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि उक्त बदमाश ग्रीन कॉरिडोर के पास मौजूद है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो स्कूटी सवार लुटेरा भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश बरावन कला के पास स्कूटी से अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगी। सूचना पर डीसीपी, एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और एसीपी चौक राजकुमार पहुंच गए। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दुबग्गा निवासी कलीम बताया। मौके से पुलिस को बिना नंबर की स्कूटी, एक तमंचा, खोखा, कारतूस और लुटेरे की जेब से लूटी गई बाली मिली।
18 मुकदमे पहले से हैं दर्ज
डीसीपी ने बताया कि बदमाश कलीम के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट, चोरी सहित 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इंदिरानगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी अकेले ही लूट की वारदात को अंजाम देता था। शहर के अलग-अलग इलाकों में किराये पर कमरा लेकर रहता था। पकड़े जाने के डर से कुछ समय के बाद कमरा बदल देता था। कुछ दिनों से आरोपी दुबग्गा अपने मूल निवास पर रह रहा था।