PM Modi Meerut Rally: पीएम मोदी कल मेरठ में करेंगे रैली
-अक्षरधाम कॉलोनी में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 31 मार्च यानी कल से एक मेगा रैली के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान की शुरुआत करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी द्वारा निर्धारित 370 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश पार्टी के लिए महत्वपूर्ण राज्य है। यूपी अपने यहां से 80 सांसदों को चुनकर भेजता है। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी की मौजूदगी में मेगा रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की की मेरठ लोकसभा सीट से लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरूण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार किया। गडकरी इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। 27 मार्च को गडकरी ने नागपुर से अपना नामांकन दाखिल किया था। गडकरी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और राकांपा (अजित पवार गुट), शिवसेना (शिंदे गुट) और आरपीआई सदस्यों के साथ एक रथ पर सवार होकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे।
अक्षरधाम कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को एक बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद कॉलोनी की समस्याओं का निदान नहीं किया जा रहा है। कॉलोनी के लोगों के मुताबिक मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) से लगातार कॉलोनी की सीवर लाइन जोड़ने की मांग की जा रही है। इस बारे में जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। कॉलोनी में अन्य समस्याएं भी हैं। उन्होंने कॉलोनी की अनदेखी करने का आरोप लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही उम्मीदवारों से अपील की है कि क्षेत्र के लोगों से वोट मांगने न आएं।
31 मार्च को मेरठ में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कई सियासी मामलों में अलग होने जा रही है। 15 साल बाद ये पहली रैली होगी जिसमें रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह भाजपा के साथ मंच साझा करेंगे। मोदी और जयंत के साथ मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ रैली से पांच लोकसभा सीटों को साधेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मार्च को होने वाली रैली को लेकर एसपीजी चीफ आलोक शर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया। डीएम-एसएसपी के साथ बैठक कर निर्देश जारी किए। बृहस्पतिवार शाम को आईजी नचिकेता झा ने मंच की व्यवस्था देखकर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए।
एसपीजी चीफ आलोक शर्मा ने डीएमए स्कूल में एक घंटे तक डीएम और एसएसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका तैयार किया। शाम को आईजी नचिकेता झा ने रैली स्थल केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम पहुंच कर हैलीपेड और पार्किंग की व्यवस्था देखी। क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भाजपा नेताओं के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया। मैदान पर 25 हजार लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे।