देश

Patna News: पटना में सत्संग सुनने आए 250 लोगों पर गिरा मकान, 7 दर्जन भक्त घायल

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटना। (Patna News) पटना जिले के पुनपुन के श्रीपालपुर गांव में एक पुराना मकान गिरने से 80 से अधिक लोग घायल हो गए। (Patna Punpun Building Collapsed) इस मकान में लोग सत्संग के लिए एक साथ बैठे थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि श्रीपालपुर में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामदयालु सिंह जी का पुराना पुश्तैनी मकान था। उसी मकान में लोग सत्संग का कार्यक्रम रखें थे और इसमें 50-60 महिलाएं जमा थी। पुराना मकान गिर गया जिस कारण लगभग 80 की संख्या में लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें 20 से 25 लोगों की हालत अत्यंत नाजुक बताई जाती है। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। (Patna News)

बताया जा रहा है कि शिवचर्चा के दौरान सत्संग देखने वालों में अधिकतर महिलाएं थीं। इस कारण लगभग 5 दर्जन महिलाओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। वहीं कुछ बच्चों के भी घायल होने की खबर है।

20-25 लोगों की हालत गंभीर
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब लोग श्रीपालपुर में कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रामदयालु सिंह के पुश्तैनी मकान में सत्संग कर रहे थे। तभी अचानक बारिश शुरू हुई और पुराने मकान की दीवार ढह गया। हादसे में लगभग 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से 20-25 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सत्संग में मौजूद थे करीब 250 लोग
चश्मदीदों के मुताबिक, सत्संग में करीब 250 लोग मौजूद थे। बारिश के कारण पुरानी दीवार अचानक गिर गई, जिससे भगदड़ मच गई। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे इस हादसे का शिकार हुए हैं। करीब 5 दर्जन महिलाओं के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आसपास के प्रखंडों से एम्बुलेंस बुलानी पड़ी। सूचना मिलते ही पुनपुन थाना पुलिस, एसडीओ, बीडीओ और सीओ भी मौके पर पहुँच गए। सभी मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।

कम से कम 30 लोग मामूली रूप से घायल: एसएसपी
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया, ‘पुनपुन इलाके में श्रीपालपुर के पास एक दीवार गिरने से कम से कम 30 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले गए। शुरुआती खबरों से पता चलता है कि पीड़ितों को मामूली चोटें आई हैं।’ मिश्रा ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2:15 बजे हुई और उस समय स्थानीय लोगों ने वहां एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है- पुनपुन थानाध्यक्ष

गांव के लोगों के अनुसार एक धार्मिक स्थल पर कई दिनों से एक बाबा का प्रवचन चल रहा था. बुधवार को रुक-रुककर वर्षा हो रही थी. श्रीपालपुर गांव में करीब ढाई से 300 के संख्या में श्रद्धालु बाबा का प्रवचन सुनने के लिए वहां जमा थे. इस बीच बारिश के चलते पुरानी दीवार धाराशायी हो गई और वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. दीवार ढहते ही दबे लोगों के चीख पुकार से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं, फिलहाल घायलों को पुनपुन और पटना के निजी अस्पताल में भेजा गया है.

लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है- पुलिस

इस मामले को लेकर पुनपुन थानाध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को पटना रेफर किया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए. हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. कई लोगों को पीएमसीएच भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button