उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

न्याय के लिए पेट्रोल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा बुजुर्ग

-मेरठ से आये बुजुर्ग ने टंकी पर चढ़कर मांगा न्याय, पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूले

Sudhir Kumar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्याय ना मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़ने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है यहां घोड़ा अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर एक बुजुर्ग पेट्रोल लेकर चढ़ गया। बुजुर्ग को पानी की टंकी पर चढ़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई। पुलिस ने बुजुर्ग को नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह टंकी के नीचे नहीं आया। मौके पर फायर, पुलिस, जल निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और जियाउल हक को उतारने की कोशिश में जुट गए। हालांकि काफी समझाने के बाद वह नीचे उतर आया और पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई। यहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बुजुर्ग जियाउल हक का आरोप है कि बैंक का लोन जमा करने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जिया उल हक ने मेरठ तहसील और प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने साल 2018 में यूको बैंक से 69 हजार रुपए का लोन लिया था। वहीं साल 2022 तक लोन ब्याज समेत 1 लाख 12 हजार रुपए जमा किए। लेकिन इसके बावजूद खसरा-खतौनी से बकाया राशि को नहीं हटाया गया। इसके अलावा बुजुर्ग जिया उल हक ने मवाना तहसील और मेरठ तहसीलदार पर जमीन से लोन हटाने के लिए घूस मांगने भी आरोप लगाया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुजुर्ग को काफी समझाया और वह नीचे उतर आया। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले गए। बता दें कि मेरठ निवासी जिया उल हक गुरुवार सुबह एक बोतल में पेट्रोल लेकर घोड़ा अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर बुजुर्ग के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए थे।

इससे पहले भी हो चुकी टंकी पर चढ़ने की कई घटनाएं

  • 04 अक्टूबर 2019 को हरदोई जिला के सुरसा थाना क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता विनय प्रताप सिंह परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ़ गए थे उनका आरोप है कि गांव के लल्लन सिंह, वीरपाल सिंह उर्फ भोला, संजय सिंह, कृष्णपाल सिंह उर्फ केपी, अमर सिंह व भरत सिंह ने पैतृक जमीन पर कब्जा कर लिया। विरोध पर जनवरी 2016 में भाई विवेक प्रताप सिंह को अगवा कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। साथ ही आरोपितों की धमकी के चलते गांव छोडऩा पड़ा। इसी वजह से उसने टंकी पर चढ़कर खुदकुशी करने का फैसला किया। विनय के साथ उनकी पत्नी राधा के अलावा भाई अजय प्रताप सिंह, अजय की पत्नी माला, उसका नौ साल का बेटा शिव सिंह, बहन राजवती सिंह, बेटी पूनम भी थी।
  • 02 अक्टूबर 2021 को हुसैनगंज इलाके में हैदर कैनाल के पास पानी की टंकी पर शनिवार सुबह चढ़े गोंडा के करनैलगंज के व्यवसायी महेश दत्त पांडेय ने जमकर हंगामा किया। घंटे भर की मशक्कत के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने मान मनौव्वल के बाद महेश को उतार लिया। महेश ने स्थानीय दबंगों पर रंगदारी वसूलने और धमकी का आरोप लगाया। वहीं, स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की।
  • 18 जुलाई 2021 को हुसैनगंज में अपने आप को कांग्रेस का पूर्व प्रवक्ता कहने वाला केडी दीक्षित हाथ में पोस्टर लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। यह पानी की टंकी जियामऊ में स्थित है। पानी टंकी पर चढ़ने के बाद उसने कहा कि जब तक प्रियंका गांधी नहीं आएंगी, तब तक नीचे नहीं उतरेगा। उसकी मांग ये भी थी कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और संदीप सिंह को गिरफ्तार किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button