Sudhir Kumar
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने वाणिज्य विभाग,परिचालन विभाग,बाराबंकी यार्ड-रिमॉडलिंग, विद्युत विभाग, माल ढोने, कर्षण वितरण, लेखा विभाग, कार्मिक विभाग, चिकित्सा विभाग, RPF, डीजल शेड, आलमबाग सहित कई विभागों का लेखा जोखा बुधवार को रेलवे के मंडल कार्यालय पर मीडिया के सामने रखा।मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा के मार्गदर्शन में वित्त वर्ष 2023-24 में मण्डल ने माल लदान के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया एवं निर्धारित लक्ष्य से अधिक लदान करने में सफल रहा। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के दौरान मण्डल द्वारा विभिन्न सामग्रियों के लदान का संक्षिप्त ब्योरा उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय पर केक काटकर किया। केक पर चारबाग रेलवे स्टेशन की तस्वीर को प्रिंट करवाया गया था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा और रेलवे का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने आगामी रामनवमी की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की बात कही है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर टिकट काटने वालों की संख्या बढ़ाने की भी बात कही है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 3368 कर्मचारियों की पदोन्नति की है।
उत्तर रेलवे , लखनऊ मण्डल की उपलब्धियां वित्तीय वर्ष 2023-24
वाणिज्य विभाग
वाराणसी में यार्ड री-मॉडलिंग कार्यों और बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद खंड में दोहरीकरण कार्यों के कारण ट्रेनों के निरस्तीकरण के बावजूद डिवीजन ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने राजस्व लक्ष्य को पार कर लिया है।
कुल राजस्व: (Total Revenue)
• इस वित्तीय वर्ष मे मंडल द्वारा कुल राजस्व रु. 2225.09 करोड़ अर्जित किया गया । जो की निर्धरित लक्ष्य रु. 2071.06 करोड़ से 7.44% अधिक है एवं विगत वित्तीय वर्ष के राजस्व रु. 1979.87 की तुलना मे 12.39% अधिक है l
• वित्तीय वर्ष 2023-24 मे टिकट चेकिंग द्वारा रु. 59.31 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया गया l
अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन:
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ सीमेंट लोडिंग पिछले वर्ष 368.5 रेक की तुलना में 434.5 रेक इस वर्ष l
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ चीनी लोडिंग पिछले वर्ष 22 रेक की तुलना में 26 रेक इस वर्ष l
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोयला लोडिंग पिछले वर्ष 36 रेक की तुलना में 91 रेक इस वर्ष l
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ पीसमील (Piecemeal) लोडिंग पिछले वर्ष 393 वैगन की तुलना में 4866 वैगन इस वर्ष l
अब तक के कुछ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Some Best ever performances)
• पिछले 10 वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में रु. 2225.09 करोड़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कुल राजस्व प्राप्त किया गया l (टारगेट रु. 2071.06 करोड़)
• पिछले 10 वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में रु. 1591.27 करोड़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ यात्री राजस्व प्राप्त किया गया l (टारगेट रु. 1519.71 करोड़)
• पिछले 10 वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में रु. 104.48 करोड़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अन्य कोचिंग राजस्व प्राप्त किया गया l (टारगेट रु. 90.28 करोड़)
• पिछले 10 वर्षों की तुलना में वर्ष 2023-24 में 475.68 करोड़ का अब तक का सर्वश्रेष्ठ माल राजस्व प्राप्त किया गया l(टारगेट रु. 380.17 करोड़)
नई पहल (New Initiatives)
• अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर और सलारपुर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यात्री सुविधाओं, टिकटिंग सुविधाएं, खानपान स्टॉल इत्यादि मे वृद्धि की गई एवं बेहतर स्वच्छता और हाउसकीपिंग, क्लॉकरूम और अन्य सुविधाओं सहित यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया गया ।
• 24×7 की समयावधि मे आस्था कमांड और कॉल सेंटर का संचालन करते हुए आस्था विशेष ट्रेनों के यात्रियों को 10 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं में सहायता प्रदान की गई l
गतिशक्ति यूनिट
• अयोध्या परिक्षेत्र के 08 लेवल कासिंगों जिनकी टी०यू०वी० अधिक थी, उनपर उपरिगामी सेतु निर्माण हेतु उ०प्र० राज्य सेतु निगम से एकल इकाई निर्माण के आधार पर एम०ओ०यू० किया गया। इनमे से उपरिगामी सेतु सं0-111 बी को यात्री आवागमन हेतु दिनांक 26/2/2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त समपार 112 पर निर्मित उपरिगामी सेतु भी यात्री आवागमन हेतु खोल दिया गया है। शेष 06 उपरिगामी सेतु का कार्य प्रगति पर है।
• महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत श्रद्वालु/यात्री आवागमन सुविधा हेतु प्रयागराज क्षेत्र में 08 उपरिगामी / अधोगामी सेतु का निर्माण राज्य सेतु निगम के साथ. साझा एकल. लागत आधार पर किया जाना है, जिनका कार्य प्रगति पर है।
• मिशन रफतार के परिप्रेक्ष्य में लखनऊ-कानपुर सेक्शन की स्पीड जो अभी अधिकतम 110 किमी० प्रति०घं० है, को 160 किमी० प्रति०घं० करने हेतु संरक्षा/सुरक्षा के दृष्टिगत 22 समपार फाटकों पर उपरिगामी / अधोगामी पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है।
• अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लखनऊ मंडल, उ०रे० के 40 स्टेशनों का चुनाव अमृत स्टेशनों के रूप में किया गया है जिनको नई साज-सज्जा, उत्कृष्ट स्टेशन भवन का निर्माण/ पुनर्निमाण बेहतर यात्री सुविधाओं, दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक सुविधायें, लिफ्ट/एस्केलेटर, इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग व्यवस्था आदि द्वारा बेहतर बनाया जायेगा। इन स्टेशनों पर कार्य हेतु एजेंसी का निर्धारण कर दिया गया है। कार्य प्रगति पर है।
इंजीनियरिंग विभाग
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में 151.36 किमी० रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं 118.31 किमी० रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण का कार्य पूर्ण किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में 412 किमी० सेक्शन में स्टेशनों पर लूप लाइन की गतिसीमा 15 Kmph से बढ़ाकर 30 Kmph किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में कुल 16 समपारों (Level Crossings) को रेल उपरिगामी एवं रेल अधोगामी पुल (ROB & RUB) बनाकर बंद किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में रेलवे ट्रैक की संरक्षा हेतु रेलवे लाइन के किनारे 29.40 किमी० सेफ़्टी फेंसिंग का निर्माण किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में मशीनों द्वारा 300.10 किमी० रेलवे ट्रैक एवं 168 Points & Crossings की गिट्टी की छनाई (Deep Screening) का कार्य पूर्ण किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में 217 टर्नआउटों पर स्विच के नवीनीकरण, थिक वेब स्विच के द्वारा किया गया।
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में 15577 मीट्रिक टन रेलपथ स्क्रैप का निस्तारण से रेलवे को कुल 48.04 करोड़ की राजस्व एवं रेलवे भूमि की लाईसेसिंग आदि से कुल 18.50 करोड के राजस्व की आय हुई |
• वर्ष 2023-2024 के दौरान लखनऊ मण्डल में 250 लाख वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।
परिचालन विभाग की उपलब्धियाँ
मण्डल ने माल लदान (लोडिंग) के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया एवं निर्धारित 5.00 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले, 5.18 मिलियन टन लोडिंग करने में सफल रहा जिसका संक्षिप्त ब्योरा
• उर्वरक :- पिछले साल 2.56 मिलियन टन की तुलना में 2.57 मिलियन टन की लोडिंग इस वर्ष की गई है
• सीमेंट :- पिछले साल 0.98 मिलियन टन की तुलना में 1.27 मिलियन टन की लोडिंग इस वर्ष की गई है।
• पब्लिक फूड ग्रेन्स (PFG) :- पिछले साल 0.27 मिलियन टन की तुलना में 0.26 मिलियन टन इस वर्ष की गई है।
• बैलन्स अदर गुड्स (BOG):- पिछले साल 0.90 मिलियन टन की तुलना में 1.08 मिलियन टन इस वर्ष की गई है।
• चीनी :- पिछले साल 22 रेक की तुलना में 26 रेक इस वर्ष की गई है।
• कोयला:- पिछले वर्ष 36 रेक की तुलना में 91 रेक इस वर्ष की गई है।
• पीसमील (Piecemeal): पिछले वर्ष 393 वैगन की तुलना में 4866 वैगन (116 रेक) की लोडिंग इस वर्ष की गई है।
अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ सीमेंट लोडिंग पिछले वर्ष 368.5 रेक की तुलना में 434.5 रेक इस वर्ष किया गया है।
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ चीनी लोडिंग पिछले वर्ष 22 रेक की तुलना में 26 रेक इस वर्ष किया गया है।
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ कोयला लोडिंग पिछले वर्ष 36 रेक की तुलना में 91 रेक इस वर्ष किया गया है।
• अब तक का सर्वश्रेष्ठ पीसमील (Piecemeal) लोडिंग पिछले वर्ष 393 वैगन की तुलना में 4866 वैगन इस वर्ष किया गया है।
बाराबंकी यार्ड-रिमॉडलिंग
• बाराबंकी यार्ड-रिमॉडलिंग का कार्य दिनांक 15.01.2024 को पूर्ण किया गया।
स्पेशल ट्रेनें
• माह जनवरी 2024 में अयोध्या के लिए कुल 15 स्पेशल ट्रैन (08 आने में और 07 जाने में) चलाई गयी है।
• रेल यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए माह फरवरी 2024 में 419 आस्था स्पेशल ट्रेनों (213 आने में और 206 जाने में) तथा 11 माघ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन लखनऊ मंडल द्वारा किया गया है।
• लखनऊ मंडल ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए 18 स्पेशल ट्रेनें (दिनांक 17.02.2024 को 08 स्पेशल ट्रेनें तथा दिनांक 18.02.2024 को 10 स्पेशल ट्रेनें) चलायी गयी।
• फरवरी माह में दिनांक 07.02.2024 को मडियाहू स्टेशन का तथा दिनांक 22.02.2024 को जलालपुरघई स्टेशनों को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ मानक 1 से मानक-2 में अपग्रेड किया गया है।
• मार्च माह में दिनांक 20.03.2024 को डलमऊ स्टेशन का को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के साथ मानक – 1 से मानक-2 में अपग्रेड किया गया है।
• दिनांक 09.01.2024 को डाउन थ्रू गुड्स ने आलमनगर से डीडीयू तक पहुँचने में सबसे कम समय 08 घंटे 10 मिनट में लखनऊ डिवीज़न ने कीर्तिमान स्थापित किया है।
• लखनऊ मंडल ने 10.01.2024 को 08 लॉन्ग हॉल के साथ 39 मालगाड़ियों को डीडीयू (ईसीआर) से रवाना किया गया है।
• लखनऊ मंडल ने दिनांक 15.01.2024 को 100% इंटरचेंज प्राप्त किया जिसमें 26 BOXNE को आलमनगर से DDU तक पहुँचाया गया, (संचालन में कई बाधाएं होने के बावजूद जैसे 40 स्टेशनों पर कोहरा, तुलसी नगर-मालीपुर जाफरगंज, अयोध्या-अयोध्या धाम जंक्शन-सलारपुर, पटरंगा- दरियाबाद स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉक कार्य हेतु ब्लॉक तथा रेल संरक्षा आयुक्त का बाराबंकी- रसौली खंड का निरीक्षण जैसी कई बाधाएं थी) ।
विद्युत विभाग की उपलब्धियाँ
• AY, AYC, DRG & SLRP स्टेशनों पर आस्था विशेष सेवाओं की अतिरिक्त भीड़ को संभालने को ध्यान मे रखते हुए सर्कुलेटिंग क्षेत्रों में स्थापित टेंटों में वायरिंग, प्रकाश व्यवस्था प्रदान की गई एवं यात्रीआश्रयों एवं स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या मे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट का प्रावधान तथा यात्रियों/श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए तथा आस्था ट्रेनों के संचालन के लिए तैनात कर्मचारियों के लिए टेंट में तथा स्नान कक्षों में गीजर और स्नान कक्ष बनाए गए |
• Attractive look के लिए अयोध्या धाम स्टेशन और अयोध्या कैंट स्टेशनों के स्टेशन भवन पर रंग बदलने वाली डायनामिक Façade लाइटिंग का प्रावधान किया गया है
• AY में दूरसंचार सुविधाओं की आपूर्ति और बैकअप सहित आस्था कंट्रोल सेंटर और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में Electrical Wiring और UPS का कार्य किया गया एवं एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करना और डीजी सेट, यूपीएस और इनवर्टर सहित स्टेशन पर सुचारू पावर बैकअप सुविधाएं सुनिश्चित की गई |
• वर्ष 2023-24 के दौरान वाराणसी स्टेशन के नए एफओबी संख्या 3 पर 11 एस्केलेटर ,LKO स्टेशन के नए एफओबी पर 04 एस्केलेटर एवं अयोध्या धाम स्टेशन के कॉनकोर्स पर 02 एस्केलेटर एवं प्लेटफॉर्म संख्या एक के FOB पर 02 एस्केलेटर यात्रियों हेतु लगाए गए |
BSB स्टेशन पर 100 Kwp क्षमता का सोलर प्लांट लगाया गया है जिससे मंडल में सोलर प्लांट की कुल क्षमता 3221 KWp हो गई है, जिससे वार्षिक लगभग 20 लाख यूनिट का उत्पादन किया जा रहा है जिससे रेल राजस्व की बचत हो रही है |
• मिशन रफ़्तार की सुविधा के लिए चारबाग स्टेशन पर 11KV HT केबल की शिफ्टिंग का कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया गया।
• मण्डल के 21 स्टेशनों AY, AYC, DRG SLRP, JNU, JOP, SKN, CIL, ANTU, ZBD (सहित) मे बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा VYN, SOP, SLN, SHG, AMG and MLJ Goods sheds मे बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुधार कार्य किये गए एवं 38 रेलवे स्टेशनों पर इनवर्टर के प्रावधान के माध्यम से बिजली आपूर्ति बैकअप व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
S&T विभाग की उपलब्धियाँ
• सलारपुर स्टेशन के PF- 1 और PF-2, दर्शन नगर स्टेशन के PF-1 और PF-2 और अयोध्या धाम स्टेशन के PF-नंबर 1, PF-2 और PF-3 में नया कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड सिस्टम स्थापित किया गया है।
• यात्रियों की निगरानी के लिए AYC स्टेशन पर (80), AY स्टेशन पर 211, SLRP (25 ) और DRG (26) सहित कुल 342 नए सीसीटीवी लगाए गए।
• सलारपुर (05 ), दर्शननगर (05), अयोध्या कैंट (16), अयोध्या धाम में (24 ) कुल 50 नए यूटीएस सह पीआरएस / यूटीएस / पीआरएस काउंटर कनेक्टिविटी प्रदान की गई एवं अयोध्या कैंट स्टेशन पर 10 और अयोध्या धाम स्टेशन पर 10 संख्या में नई एटीवीएम कनेक्टिविटी प्रदान की गई |
• LKO Division के 26 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग का प्रावधान किया गया है
कर्षण वितरण (TRD)
• इस वर्ष दिसम्बर-2023 तक लखनऊ मंडल के लिए 222.19 करोड़ रुपये की बचत ओपन एक्सेस के माध्यम से प्राप्त की गयी।
• वर्ष 2023-24 में OHE विफलता को 2022-23 की तुलना में 21.57% की कमी हुई।
• TRD लखनऊ डिवीजन के सभी OHE जम्पर्स (16778 नंबर) को किसी भी दोष और कसाव के लिए पूरी तरह से जांचा गया है।
लेखा विभाग
• लखनऊ डिवीजन ने वित्तीय वर्ष 22-23 की तुलना में वित्तीय वर्ष 23-24 में अपनी आय में 13.08% की वृद्धि की |
• मूल बजट रुपये 609.12/- करोड़ आवंटन के मुकाबले, बुनियादी परियोजनाओं पर रुपये 1150.07/- करोड़ रुपये की राशि व्यय हुई, यात्री सुविधाओ पर रुपये 263.33 करोड़, ट्रैक नवीनीकरण पर रुपये 539.29/- करोड़ ,ट्रेन परिचालन की सुरक्षा में सुधार के लिए एलसी मैनिंग और सड़क सुरक्षा कार्य पर रुपये 228.99/- करोड़ व्यय किए गए।
• पेंशन प्रकरणों का पुनरीक्षण शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है |
कार्मिक विभाग
• वर्ष 2023-24 में 3368 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई।
• कार्मिक विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा 25 अलग-अलग स्टेशनों पर शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निवारण किया गया एवं वोटर शिविर, आधार शिविर एवं अलग-अलग स्टेशनों पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।
• कार्मिक विभाग द्वारा HRMS के लीव माड्यूल पर लगभग 18699 कर्मचारियों की लीव अपडेट कर दी गई है।
• भर्ती अनुभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में HRMS के On-Board माड्यूल के अन्तर्गत लगभग 2050 अभ्यार्थियों की नियुक्ति की जा चुकी है।
चिकित्सा विभाग
कुल सर्जरी- 836 (मेजर- 316 , माइनर- 520)
कुल सीटी स्कैन – 1777 किये गए
• दिनांक 13.09.2023 को डिजिटल एक्स रे प्रणाली मण्डल अस्पताल में लगाई गई ।
• HMIS QMS के तहत, OPD और डिस्पेंसरी क्षेत्र में 16 स्मार्ट डिस्प्ले इकाइयां स्थापित की गईं।
• नवीनीकृत क्रिटिकल केयर वार्ड का प्रारम्भ
• अयोध्या कैंट में आधुनिक उपकरणों से युक्त 8 बिस्तरों वाली स्वास्थ्य इकाई का प्रारम्भ
• अयोध्या एरिया के AY, AYC, DRG & SLRP में 01-01 प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट स्थापित की गईं।
RPF
रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा -143 के तहत कुल 193 मामले दर्ज कर 218 बाहरी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी गयी तथा भविष्य की 858 टिकटों 1589409 रुपए कीमत की बरामदगी की गयी जोकि पिछले वर्षो की तुलना में सर्वाधिक है I
रेलवे एक्ट के तहत कुल 8021मामले पंजिकृत कर 7673 व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए 63,57,380 रुपए का जुर्माना कराया गया है जिनमे अवैध वेंडर/होकर्स के विरुद्ध धारा 144 के तहत कुल 2300 मामले दर्ज कर 2297 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जोकि पिछले वर्षो की तुलना में अधिक है I
रेलवे संपत्ति को चोरी कर ले जाने वाले या अवैध रूप से रखने वालो के विरुद्ध 141 मामलो में कानूनी कार्यवाही करते हुए कुल 217 व्यक्तियों को पकड़ा व Rs- 1125859 मूल्य की रेल सम्पति भी उनसे बरामद की गयी जोकि पिछले वर्षो की तुलना में काफी अधिक है I
नन्हे फरिश्ते के तहत घर से भागे हुए या बिछडे हुए बच्चो को रेल सीमा में मिलने पर उन्हें उनके परिजनों से मिलवाने का सराहनीय काम किया जाता है वर्ष 2023-24 में पिछले वर्षो से सर्वाधिक कुल 275 बच्चो को रे.सु.ब. लखनऊ मंडल द्वारा घर से भागे हुए या बिछड़े हुए को उनके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है I
वर्ष 2023-24 में मंडल द्वारा कुल 07 व्यक्तिओ को रेसक्यू किया गया व कुल 04 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर क़ानूनी कार्यवाही हेतु सम्बंधित विभाग को सोंपा गया I
रेल गाडियों में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओ की सुरक्षा हेतु लखनऊ मंडल में अलग-अलग स्टेशनओं पर मेरी सहेली नाम से टीमे बनायीं हुई है जिसमे तैनात रे.सु.ब. महिला कर्मचारी अकेले यात्रा करने वाली महिला से जाकर मिलती है ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित रहे I
वर्ष- 2023-24 में रे.सु.ब. लखनऊ मंडल द्वारा मादक पदार्थ (NDPS एक्ट) व प्रतिबंधित सामान ले जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 मामले पकडे व कुल 35 व्यक्तियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित विभाग को सोंपा गया I जिसमे रे.सु.ब. द्वारा कुल Rs-5558360/- मूल्य के प्रतिबंधित व मादक पदार्थ (गांजा,चरस,अफीम,प्रतिबंधित सिगरेट, शराब, हथियार इत्यादि) पकड कर बरामदगी की गयी है I
देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए बड़ी संख्या में आस्था स्पेशल गाडिया चलायी गयी थी जिनसे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं भारी भीड़ को नियंत्रित करने व आस्था स्पेशल गाडियों में किसी प्रकार की क्षति न होने व सफल संचालन में रे.सु.ब. का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डीजल शेड, आलमबाग
• यात्री सुरक्षा बढ़ाने के लिए बरसात और कोहरे वाले मौसम की स्थिति में दृश्यता सीमा बढ़ाने के लिए फॉग लाइट संशोधन किया जा रहा है।
• दिनांक 16.09.23 को डीजल शेड में डीजीए मशीन चालू की गई, यह मशीन एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित गैस क्रोमैटोग्राफ है जो ट्रांसफार्मर तेल में कार्बनिक और अकार्बनिक घुलित गैसों के विश्लेषण के लिए उपयुक्त है।
• अयोध्या धाम स्टेशन पर डीजल शेड आलमबाग सिविल डिफेंस कर्मी भीड़ को रोकने और यात्रियों को सहायता प्रदान करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे।
स्टोर विभाग
• मैनपॉवर एवं आउटकम संबंधी सेवाओं के अनुबंध का फाइनलाइजेशन GEM के द्वारा रुपए 17.48/- करोड़ में पूरा किया गया।
• मंडल के विभिन्न विभागों द्वारा मांगी गई सामग्रियों (नॉनस्टॉक )मद के रूप में GEM द्वारा रुपए 18.65/- करोड़ का क्रय किया गया एवं इंडियन रेलवे ई-प्रीक्योरमेंट सिस्टम द्वारा रुपए 7.38/- करोड की खरीदारी की गई।
• मंडल द्वारा सफलतापूर्वक ई-ऑक्शन द्वारा नीलामी करते हुए कुल 1137 यूनिट परित्यक्त ढांचों की नीलामी की गई एवं इस प्रक्रिया के द्वारा रुपये 6.05/- करोड़ की आय अर्जित की गई।
• उल्लेखनीय है कि मण्डल ने स्क्रैप विक्रय के क्षेत्र मे निर्धारित लक्ष्य रुपये 75/- करोड़ (13000 मीट्रिक टन) के लक्ष्य से अधिक रुपये 76.40/- करोड़ (14165 मीट्रिक टन) की रेल आय को अर्जित किया।
• GEM और CRIS के संयुक्त प्रयास से GEM सर्विस कांट्रैक्ट की इन्वॉइसिंग और बिलिंग शत प्रतिशत सफलतापूर्वक की गई। जिससे बिलों का निस्तारण शीघ्रता और पारदर्शिता से हो रहा है। इस प्रक्रिया से विक्रेता भी संतुष्ट हैं।उल्लेखनीय है कि इस प्रक्रिया को उत्तर रेलवे में लागू करने वाला लखनऊ मंडल पहला मंडल है।
• मण्डल के स्टोर विभाग द्वारा अपनी उत्कृष्ट कार्य प्रणाली के चलते वित्तीय वर्ष 2022 – 2023 का महाप्रबंधक पुरस्कार की शील्ड को जीतने का गौरव प्राप्त हुआ है।