देश

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा कैसे भड़की, किसने लगाई आग?

औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद ने नागपुर में हिंसक रूप ले लिया।

नागपुर। (Nagpur Violence) महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद ने सोमवार शाम हिंसक रूप ले लिया. नागपुर के महल इलाके में सोमवार शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, इलाके में आगजनी की और वाहनों में तोड़फोड़ करते देखे गए. इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. इस हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. नागपुर के डिप्टी कमिश्नर निकेतन कदम पर कथित तौर पर भीड़ ने कुल्हाड़ी से हमला किया. इसके उनके हाथ में गंभीर चोट आई है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. (Nagpur Violence)

(Nagpur Violence) दर्जन भर पुलिसकर्मी घायल

इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में 8 से 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं चार अग्निशमन कर्मी भी घायल बताए गए हैं. इस मामले में पुलिस ने रातभर चलाए गए तलाशी अभियान में अब तक 30 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. अब स्थानीय भाजपा विधायक ने इन सारे घटनाक्रमों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. नागपुर के महल इलाके में घरों और कारों में आग लगाने को लेकर उन्होंने बड़ा बयान आया है.

बीजेपी विधायक का दावा
नागपुर मध्य से भाजपा विधायक प्रवीण दटके ने दावा किया कि बाहर से आए लोग घरों और कारों में आग लगाते दिखे हैं. सुबह विरोध प्रदर्शन हुआ, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत करा दिया. फिर रात में महल कैंपस और दूसरे क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए. वाहनों में आग लगा दी गई. दमकल कर्मियों की पिटाई की गई. बाहर से आये लोग आम लोगों के घरों में आग लगा देते हैं. प्रवीण दटके ने दावा किया है कि पत्थर किसी लक्ष्य पर फेंके गए थे।

वहीं हंसरपुरी में हिंसा के एक चश्मदीद के मुताबिक, इलाके में कुछ नकाबपोश लोग आए थे, जिन्होंने सारा उत्पात मचाया. उन्होंने कहा, ‘एक समूह यहां आया, उनके चेहरे स्कार्फ से ढके हुए थे. उनके हाथों में धारदार हथियार, स्टीकर और बोतलें थीं. उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया, दुकानों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. उन्होंने वाहनों में भी आग लगा दी.’

उधर नागपुर पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि अब स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. एक फोटो जलाने की घटना हुई, जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए. हमने उनसे वहां से हटने का अनुरोध किया और इस संबंध में कार्रवाई भी की. वे मुझसे मिलने भी आए थे. उन्हें बताया गया कि जिन लोगों के नाम उन्होंने लिए हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यह घटना रात करीब 8-8:30 बजे हुई. ज्यादा वाहन जलाए नहीं गए हैं. हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं. अब तक दो वाहनों को जलाने और पथराव की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है और दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. हमने धारा 144 लागू कर दी है और सभी को अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और कानून अपने हाथ में न लेने की हिदायत दी गई है. अफवाहों पर विश्वास न करें. इस क्षेत्र को छोड़कर पूरा शहर शांतिपूर्ण है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button