उत्तर प्रदेशक्राइम

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में जिंदा जल गए यूपी पुलिस के दो सिपाही

केबिन में फंसी पत्नी को डंपर लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह यानी आज (13 अगस्त) एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जिसमें सिपाही पति और पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक से जा रहे दंपत्ति को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी फिर पति को भी रौंद दिया और पत्नी डंपर के केबिन में फंस गई। केबिन में फंसी पत्नी को डंपर लगभग 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। (Muzaffarnagar News)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास रोड़ी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार दंपती के भी चपेट में आ गए। जिससे दोनों की जिंदा जल जलकर माैत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद शव बाहर निकाले गए। मृतक दंपत्ति सुधीर और सोनिया यूपी पुलिस में सिपाही थे। सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले थे। सुधीर मुरादाबाद के कटघर थाने में तैनात था, जबकि सोनिया मुरादाबाद में तैनात थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में सिपाही पति-पत्नी की मौत हो गई है। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक से जा रहे दंपती को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर पति को रौंदता हुआ आगे निकल गया, जबकि पत्नी केबिन में फंस गई। डंपर पत्नीसे को करीब 20 मीटर तक घसीटता हुआ बिजली के पोल से टकरा गया। इससे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर गिर गई और डंपर में आग लग गई। लोगों ने महिला सिपाही को आग से बचाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि निकाल नहीं पाए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पति-पत्नी मुरादाबाद में पोस्टेड थे। सुधीर की कटघर और सोनिया की नागफानी थाने में तैनात थी। हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट पर हुआ।

सहारनपुर के रहने वाले थे सिपाही दंपती
पुलिस के मुताबिक, सुधीर और सोनिया, दोनों सिपाही थे और सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के रहने वाले थे। मंगलवार को दोनों बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में जौली रोड पर उन्होंने कुछ देर के लिए बाइक रोक दी। तभी पीछे से आ रहे एक ओवरलोडेड डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

महिला सिपाही को डंपर ने 20 मीटर तक घसीटा
सुधीर सड़क पर ही पड़ा रहा, जबकि डंपर सोनिया को सीटता हुआ 20 मीटर तक ले गया और बिजली के पोल से टकरा गया। इससे हाईटेंशन लाइन का तार डंपर पर गिर गया और डंपर के केबिन में आग लग गई। हादसे में सिपाही सुधीर की मौत हो गई। वहीं, बाइक समेत सिपाही सोनिया डंपर के नीचे फंस गई और आग से सोनिया जिंदा जल गई।

क्रेन से महिला सिपाही के शव को निकाला
थोड़ी देर में पुलिस फायर फायर ब्रिगेड टीम के साथ पहुंची। आग को बुझाया। महिला सिपाही के शव को झुलसी हालत में क्रेन की मदद से निकाला। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button