Mukhtar Ansari Death: बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत
- यूपी सहित बांदा और पूर्वांचल के चार जिलों में हाई अलर्ट, सीएम आवास की बढ़ी सुरक्षा, आज किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक, मौत की होगी मजिस्ट्रियल जांच
सुधीर कुमार
बांदा। उत्तर प्रदेश में एक और माफिया का अंत हो गया। माफिया मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने और बांदा मेडिकल कॉलेज भेजने की सूचना मिलते ही डीजीपी मुख्यालय भी हरकत में आ गया और मुख्तार और उसके समर्थकों के प्रभाव वाले पूर्वांचल के चार जिलों को तत्काल अलर्ट कर दिया गया। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी गयी। वहीं बांदा में भी सुरक्षा बढ़ाते हुए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस को खास सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। करीब 10:30 बजे मुख्तार की हार्ट अटैक से मृत्यु होने की आधिकारिक जानकारी मिलने तक सारे बंदोबस्त कर लिए गए। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक निवास ले जाने के दौरान भी पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा। माफिया की मौत के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। सीएम आवास पर हलचल तेज हो गई है।
करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।
मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा। सिगबतुल्ला अंसारी ने भाई मुख्तार अंसारी की मौत पर कहा है कि साजिश हुई है। पोस्टमार्टम अबतक नहीं हुआ है। शव आ जाता तो शाम तक काली बारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाता। दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिला कप्तानों, कमिश्नरों को निर्देश जारी किए। जिले में जोन, सेक्टर स्कीम लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। अहम स्थानों पर क्यूआरटी और फायर ब्रिगेड की तैनाती के निर्देश जारी किए गए हैं। डीआईजी वाराणसी रेंज को तत्काल प्रभाव से गाजीपुर में कैंप करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लोकल इंटेलीजेंस और सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करने और हॉट स्पॉट, मिश्रित आबादी के इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्तार और उसके गैंग के खिलाफ नई दिल्ली, पंजाब के अलावा यूपी के मऊ, वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़, बाराबंकी, चंदौली, सोनभद्र, आगरा और गाजीपुर में मुकदमे दर्ज हैं।
रामगोपाल यादव ने उठाए सवाल
पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी की जिन परिस्थितियों में मृत्यु हुई वह अत्यधिक चिंताजनक है। उन्होंने न्यायालय में अर्ज़ी देकर पहले ही ज़हर के द्वारा अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। मौजूदा व्यवस्था में तो न जेल में कोई सुरक्षित , न पुलिस कस्टडी में और न अपने घर में। प्रशासनिक आतंक का माहौल पैदा करके लोगों कोमुँह बंद रखने को विवश किया जा रहा है। क्या मुख़्तार अंसारी द्वारा न्यायालय में दी गयी अर्ज़ी के आधार पर कोई न्यायिक जाँच के आदेश करेगी यूपी सरकार?
मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद ने दुख जताया है। कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “पांच बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से इंतकाल की खबर अफसोसनाक है, अल्लाह उनके समर्थकों और परिवार को सब्र अता करे। इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन।”