Mathura Encounter: मथुरा में मुठभेड़, बीजेपी नेता को लूटने वाले दो इनामी लुटेरे गिरफ्तार
मुठभेड़ में घायल एक बदमाश गैंग का मुखिया है।
मथुरा। (Mathura Encounter) उत्तर प्रदेश के मथुरा में नोएडा के प्रॉपर्टी डीलर एवं भाजपा नेता को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लूटने वाले 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को हाईवे और एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गोली लगने से दोनों इनामी बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में घायल एक बदमाश गैंग का मुखिया है। इनामी बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइक, नकदी और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। (Mathura Encounter)
(Mathura Encounter) बीजेपी नेता का बनाया था निर्वस्त्र वीडियो
एसपी सिटी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को नोएडा के रहने वाले भाजपा नेता प्रापर्टी लीडर मुन्ना लाल अग्रवाल को हथियार दिखाकर निर्वस्त्र वीडियो बनाने, मारपीट करने और लाखों रुपये की नगदी और जेवरात लूटने वाले दो आरोपी मंगलवार को गोविंद नगर थाना क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। एसपी सिटी ने एसओजी प्रभारी राकेश कुमार और गोविंद नगर थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही को आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी सिटी के निर्देश पर टीम शातिरों की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बुधवार की रात 2.20 बजे बाइक सवार अपराधियों को हाईवे थाना क्षेत्र के सौंख रोड स्थित सलेमपुर के पास घेर लिया। पुलिस को देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी है। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम राजस्थान के थाना डींग स्थित कौंडेर निवासी गौरव तथा थाना शेरगढ़ निवासी दिनेश तिवारी बताया।
दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की अपाचे बाइक, नौ हजार 600 रुपये, दो तमंचा तथा पांच कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायलों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस गैंग के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुटी हुई है।
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की पूछताछ में गैंग के मुखिया गौरव और दिनेश महिला सदस्य से पैसे वाले लोगों को फोन कराते हैं। इसके बाद उनका शिकार जो भी व्यापार करता है, उसी से संबंधित काम बताकर बुलाया लेते हैं। शिकार के आते ही उसे गाड़ी में बैठाकर उसके साथ लूटपाट और मारपीट की जाती है। उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बना लेते हैं। ताकि वह लोक-लाज के भय से पुलिस से शिकायत न करें। इसी तरह नोएडा के भाजपा नेता-प्रापर्टी डीलर को गैंग ने अपना शिकार बनाया।
यह था पूरा मामला
14 सितंबर को ग्रेटर नोएडा निवासी मुन्ना लाल को युवती ने फोन करके मथुरा में जमीन दिखाने के बहाने बुलाया। मुन्ना लाल अग्रवाल युवती के बताए स्थान पर पहुंच गए। यहां से वह कार में सवार होकर सौंख की ओर चल दिए। रास्ते में अन्य लोग भी कार में सवार हो गए। सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और दो सोने की अंगूठी, सोने की चैन तथा 26000 रुपये नकद लूट लिए। इसके अलावा एक लाख फोन पे से युवती ने अपने खाते में नकदी डलवाई।
पीड़ित किसी से शिकायत न करें इसलिए बदमाशों ने उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बनाई और वीडियो डिलीट करने की एवज में 10 लाख रुपये की रकम मांगी। लुटा-पिटा पीड़ित नोएडा पहुंचा और 16 सितंबर को लौटकर मथुरा आया। यहां उसने थाना हाईवे में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
हाईवे पुलिस ने इस मामले में 18 सितंबर को मुठभेड़ में फोन करने वाली युवती दीपिका, भरतपुर के डींग स्थित महमदपुर निवासी दीपक चौधरी, धौली प्याऊ के ओमनगर निवासी सोनू सिसोदिया, नौहझील के सदीपुर निवासी विष्णु नौहवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई सोने की दो अंगूठी, 5400 हजार रुपये की नगदी, वारदात में प्रयोग की गई कार, तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।
एक अक्तूबर को पीड़ित स्वयं को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री बताते हुए मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में कहा कि पुलिस ने युवती और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर दो अंगूठी तथा 5400 रुपये ही बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जबकि अभी नौ बदमाश और करीब 55 ग्राम सोने की चैन, 20,600 की नगदी, एक लाख रुपये फोन पे से बैंक अकाउंट में डलवाए थे, वह बरामद नहीं किए हैं। 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद नहीं किया है।