उत्तर प्रदेश

TATA IPL 2024 से पहले अयोध्या पहुंची लखनऊ की टीम, टेका मत्था

जॉन्टी रोड्स, जस्टिन लैंगर, अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज और रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन करने पहुंचे।

Sudhir Kumar

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज शुक्रवार से होने वाला है। आईपीएल के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम अयोध्या पहुंची। गुरुवार को जॉन्टी रोड्स, जस्टिन लैंगर, अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज और रवि बिश्नोई रामलला के दर्शन करने पहुंचे। भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने गुरुवार को पूर्वाह्न रामलला का दर्शन किया। वह इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) की ओर से आईपीएल में खेलेंगे। केशव जिस सुपरजाइंट्स टीम की ओर से आईपीएल में ताल ठोकेंगे, उसके अभियान का आरंभ 24 जनवरी को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबले से हो रहा है।

केशव ने एसएसजी के कोच एवं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर तथा फील्डिंग में चुस्ती-फुर्ता का प्रतिमान गढ़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स के साथ इस मुकाबले से पूर्व रामलला का दर्शन कर अपनी आईपीएल टीम के लिए सफलता का आशीर्वाद मांगा। 34 वर्षीय केशव महाराज की गणना दक्षिण अफ्रीका के स्थापित क्रिकेटर्स में होती है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 50 टेस्ट एवं 44 वनडे मुकाबले खेलकर क्रमश: 158 एवं 55 विकेट ले चुके हैं। वह ठीक-ठाक बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। यह पहला अवसर नहीं है, जब किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर की रामलला के प्रति आस्था अर्पित हुई है। इसी वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महान स्पिनर अनिल कुंबले, अजय जडेजा, वेंकटेश प्रसाद आदि शामिल हुए थे और रामलला के प्रति आस्था अर्पित की थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला दिग्गज सेलेब्रिटीज की आस्था के केंद्र में प्रतिष्ठापित हुए हैं। बुधवार को ही दिग्गज फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस एवं दो वर्षीय पुत्री के साथ रामलला का दर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button