Sudhir Kumar
लखनऊ। Police Encounter राजधानी लखनऊ में डकैती की योजना बना रहे तीन बदमाशों की गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें राकेश नाम के बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के बाद राहत की सांस ली है। राकेश के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। Police Encounter
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया, कि गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब चिनहट इलाके के देवा रोड पर खड़े दो लोगों से पूछताछ करनी चाही, तो बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।
डीसीपी के मुताबिक, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाश का नाम राकेश उर्फ छोटू है। उस पर एक दर्जन से अधिक लूट, डकैती समेत कई अन्य संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। जबकि फरार हुए बदमाश के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाश की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई है। वहीं, घायल राजेश को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। उनके मुताबिक, सभी बदमाश जिम मालिक के घर लूट और हत्या की योजना बना रहे थे। आरोपी गुरुवार रात को ही इस घटना को अंजाम देने वाले थे।
पूछताछ में आरोपी बदमाश राकेश ने बताया, कि व्यापारी अर्पित कुमार के यहां कुछ माह पहले नौकरी करता था। इसी दौरान व्यापारी को जानकारी हुई, कि राकेश उर्फ छोटू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी होते ही व्यापारी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इस बात से नाराज होकर उसने व्यापारी के खिलाफ हत्या और डकैती की साजिश रची.डीसीपी ने बताया, कि गिरफ्तार हुआ बदमाश हालही में जेल से छूट कर बाहर आया है। गुरुवार की देर रात करीब 3 बजे लखनऊ की चिनहट पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे है। पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने जब चिनहट इलाके के देवा रोड पर खड़े तीन लोगों से पूछताछ करनी चाही, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए। आरोपी राकेश को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपीयों की तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो-