उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में सर्राफा व्यापारी की हत्या, दो नाबालिग लड़कियां और 3 आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़कियों ने संबंध बनाने के लिए बुलाया था घर फिर कर दी हत्या

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ के चौक इलाके से लापता सर्राफा व्यापारी की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई थी। सर्राफा व्यापारी का शव रविवार दोपहर घैला पुल के पास सड़क किनारे मिला था। पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया। पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को भी कस्टडी में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। (Lucknow News)

(Lucknow News) शव सड़ने की वजह से नहीं हुई पहचान

शव सड़ जाने की वजह से पहचान नहीं हो सकी थी। मंगलवार को परिवार ने मॉर्च्युरी पहुंचाकर शव की शिनाख्त की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक के सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान मिले थे। पुलिस जांच में ब्याज पर रखे जेवर के बदले महिला को शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करने की बात सामने आई।

DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया- घटना में सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से अतरौली हरदोई के रहने वाले गोलू (20) पुत्र महावीर, विनय कुमार उर्फ़ छोटू (19) पुत्र महावीर और मशीड़ा माल के रहने वाले हंसराज (20) पुत्र बलराम को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब किया गया है।

गोलू और विनय सगे भाई​​​​​​, नाबालिग लड़कियां मौसेरी बहन
DCP पश्चिम ने बताया कि सर्राफा व्यापारी रूप नारायण ब्याज में दिए गए रुपए के बदले नाबालिग लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था। जिसकी वजह से आरोपियों ने योजना बनाकर हत्या की थी। हत्या के बाद दुकान की चाबी लेकर दुकान गए। वहां से गिरवी रखा जेवर निकाल लिया। पुलिस ने जेवर बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला
रूप नारायण सोनी (65) चौक के डहला कुंआ कॉलोनी निवासी थे। बेटे नीलेश ने बताया- दुबग्गा सीते विहार कॉलोनी में पवन ज्वैलरी शॉप में गहने बनाने के साथ बिक्री भी करते थे। 18 मार्च को सुबह 10 बजे रूप नारायण घर से दुकान जाने की बात कहकर निकले थे। देर रात होने पर वापस नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर कॉल की गई। तो मोबाइल स्विच ऑफ आया।

परिवार ने सोचा कि दुबग्गा में रहने वाली बहन के घर पर रुक गए होंगे। अगले दिन बहनोई नागेंद्र कुमार सोनी को कॉल की। नागेंद्र भी चौक में सर्राफा व्यापारी हैं। नागेंद्र ने बताया कि रूप नारायण घर नहीं आए थे। इसके बाद पूरा परिवार तलाश करने लगा। कुछ पता न चलने पर 19 मार्च को चौक में गुमशुदगी दर्ज कराई।

ईंट से कूचकर हत्या
रविवार को दोपहर शव की पहचान न होने पर अज्ञात में शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया। मंगलवार को परिवार मॉर्च्युरी पहुंचकर कंठी माला, जनेऊ और नेकर के जरिए शव की पहचान की है। रूप नारायण के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

परिजनों ने ईंट से कूचकर हत्या करने की आशंका जताई है। बेटे ने चौक थाने में हत्या की तहरीर दी है। रूप नारायण के परिवार में बड़ा बेटा शशिकांत, निलेश, बहु पूजा, पोता पवन, शुभम हैं। निलेश आर्टिफिशियल ज्वैलरी कारीगर है और शशिकांत यहियागंज में स्थित एक दुकान में काम करता है।

मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। रूपनारायण के पास रखे मुख्य आरोपी के मौसेरी बहन के जेवर गिरवी रखे थे। ब्याज के बदले मौसेरी बहन से शारीरिक संबंध बनाने दबाव बना रहा था। जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मृतक के पास से दुकान की चाबी लेकर जेवर चुराए गए।

दुकान का शटर खुला मिला, बीस लाख के गहने चोरी
दामाद ने बताया कि रूप नारायन रात करीब 8 बजे तक घर लौट आते थे। घर न लौटने पर अगले दिन खोजते हुए दुकान पहुंचे। तो देखा दुकान का आधा शटर खुला हुआ था और चाभी लगी थी। दुकान में रखे जेवर और सामान गायब था। दुकान में करीब 20 लाख का जेवर रखा था। अन्य दुकानदारों ने बताया कि 18 मार्च की शाम करीब 7 बजे रूप नारायन दुकान बंद करके चले गए थे।

सोशल मीडिया से अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली
बुजुर्ग के गायब होने के बाद से परिवार उनकी तलाश कर रहा था। इस दौरान दो बार मॉर्च्युरी भी आया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए उन्हें मड़ियांव इलाके में बुजुर्ग के शव मिलने की सूचना मिली थी। कई दिनों पुराना होने की वजह से शव फूल गया है।

शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की करीब एक हफ्ते पहले हत्या की गई है। बुजुर्ग के सीने और शरीर के हिस्सों में कई चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में बुजुर्ग की पीटकर हत्या की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह शॉक एंड हेमरेज बताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button