Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार
एयरपोर्ट के इतिहास में अब तक इतनी बड़ी धनराशि की ड्रग्स इसके पहले कभी नहीं पकड़ी गई।

लखनऊ। (Lucknow News) यूपी के राजधानी में अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ विदेशी महिला को कस्टम ने गिरफ्तार किया। एयरपोर्ट के इतिहास में अब तक इतनी बड़ी धनराशि की ड्रग्स इसके पहले कभी नहीं पकड़ी गई। यूपी में ये बड़ी कामयाबी है। सप्लाई होने से पहले इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है। कस्टम ने मामले में जांच शुरू कर दी है। महिला को गिरफ्तार करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। (Lucknow News)
(Lucknow News) थाईलैंड की रहने वाली है महिला तस्कर
जानकारी दी गई है कि गिरफ्तार महिला यात्री थाईलैंड की नागरिक है जो बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या ई स 105 से लखनऊ उतरी थी। कस्टम के अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं इसके बाद उसको मजिस्ट्रेट के समझ पेश किया जाएगा। कस्टम ने यह कार्रवाई केंद्रीय खुफिया एजेंसी एन सी टी सी के इनपुट पर की है। महिला के लागत से करीब 20 किलो हाइड्रोपोनिक विद बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 से 30 करोड़ रुपए के करीब है।
कस्टम को ड्रग्स की जानकारी मिली थी। संदिग्ध महिला को देखकर कस्टम ने जानकारी की और जांच की तो महिला के पास से ड्रग्स मिली है। कस्टम ने ड्रग्स की जांच की तो इनकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। लखनऊ एयरपोर्ट पर एक ही बार में इतनी बड़ी कीमत की ड्रग्स कभी नहीं पकड़ी गई है। लखनऊ एयरपोर्ट के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई।
बता दें कि ड्रग्स को लेकर एयरपोर्ट सुरक्षा, कस्टम और पुलिस सभी सख्त है। पुलिस ने सख्ती से ड्रग्स की हर टिप पर काम करते हुए हाल ही में कई बार खेप पकड़ी है। इस बार भी कस्टम ने बड़ी खेप पकड़कर कामयाबी हासिल की।