उत्तर प्रदेशलखनऊ

Lucknow News: जल निगम और विद्युत विभाग की लापरवाही से धंसी सर्वोदय नगर में सड़क

- लोक निर्माण विभाग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर पर दी आख्या

SUDHIR KUMAR
लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ में हुई मूसलाधार बारिश से लखनऊ कुर्सी और महमूदाबाद मार्ग पर स्थित गुलाचीन मंदिर से शिव मूर्ति होते हुए लेबर अड्डे तक जाने वाले मार्ग एवं कुकरैल बंधा 6 लेन मार्ग पर सर्वोदय नगर के पास सड़क धंसने का कारण लोक निर्माण विभाग नहीं बल्कि जल निगम और विद्युत विभाग की लापरवाही है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर जाकर पड़ताल की तो दोनों विभागों की लापरवाही सामने आई है। PWD विभाग ने अपनी आख्या में बताया कि बिना अनुमति के दोनों विभागों ने सड़क की खुदाई कर दी थी इसके कारण सड़क धंसी है। (Lucknow News)

PWD विभाग की आख्या
“लखनऊ शहर में लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित गुलाचीन मंदिर से शिवमूर्ति होते हुये लेबर अड्डे तक जाने वाले मार्ग तथा कुकरैल बन्धें 06-लेन मार्ग पर सर्वोदय नगर के समीप सड़क धँसने के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर से सम्बन्धित लोक निर्माण विभाग की आख्या।

सोशल मीडिया पर उक्त मार्ग के सम्बन्ध में प्रसारित किये गये वीडियो के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर गुलाचीन मन्दिर से शिव मूर्ति होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर विगत 02 वर्षों में चार बार सड़क धँसी है। इस मार्ग पर सड़क धँसने का मुख्य कारण मार्ग पर जल निगम द्वारा लगभग 14 वर्ष पूर्व जे0एल0यू0आर0एम0 योजना के अन्तर्गत लगभग 13 मीटर गहराई में 1600 मिमी0 व्यास की डाली गयी ट्रंक सीवर लाइन के क्षतिग्रस्त होने तथा उससे होने वाले रिसाव से मिट्टी की निरन्तर कटान व मिट्टी बहने के कारण बनने वाली कैविटी है। सीवर लाइन की मरम्मत व रख रखाव का कार्य देख रही सुऐज इण्डिया लि0 द्वारा 1750 मीटर लम्बाई में डाली गयी उक्त सीवर ट्रंक लाइन के पूरे भाग का रोबोट सर्वे कराया गया है जिसमें यह तथ्य निकल कर आया है कि ट्रंक सीवर लाइन जोकि सीमेन्ट कंक्रीट से निर्मित ह्यूम पाइप की है, जिसकी सतह क्षरण होकर कमजोर होने के कारण अनेकों स्थानों पर क्षतिग्रस्त होने से सीवर जल के साथ लगातार मिट्टी के बहाव से मार्ग बैठता है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जलकल/नगर निगम/सुऐज इण्डिया लि0 द्वारा सीवर लाइन मरम्मत के पश्चात तत्काल नियमित अन्तराल पर मार्ग की पुर्नस्थापना का कार्य कराकर यातायात का आवागमन सुगम बनाये रखा गया है। उक्त मार्ग पर अनेकों बार धँसाव होने में मार्ग की गुणवत्ता को कोई सम्बन्ध नहीं है।

इसी प्रकार दिनांक 31.07.2024 को कुकरैल बन्धा 06 लेन मार्ग पर सर्वोदय नगर के समीप विद्युत विभाग इन्दिरा नगर खण्ड द्वारा बिना लोक निर्माण विभाग की अनुमति प्राप्त किये अनाधिकृत रूप से मार्ग की कटिंग कर दिये जाने तथा अतिवृष्टि के कारण हुये जल भराव/जल बहाव से मार्ग पर खोदे गये स्थान पर अचानक बैठ गयी थी। मार्ग के प्रभारी अभियन्ता द्वारा तत्काल घटना को संज्ञान में लेते हुए धँसे हुये मार्ग की मरम्मत कराकर यातायात का आवागमन प्रारम्भ करा दिया गया है।

उपरोक्त के अतिरिक्त प्रान्तीय खण्ड के कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अन्य सभी मार्गों की स्थिति सन्तोषजनक है, जिन पर यातायात का सुगम व सुरक्षित आवागमन हो रहा है।
अधिशासी अभियन्ता,
प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 लखनऊ”

बारिश की वजह से खराब हुई सड़क
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मनीष वर्मा का कहना है कि ज्यादा बारिश की वजह से सड़क खराब हुई है। मौजूदा समय इस बंधे से प्रतिदिन करीब 5 लाख से ज्यादा की आबादी गुजरती है। गोमती नगर से इंजीनियरिंग कॉलेज, जानकीपुरम, महानगर , विकास नगर, रहीम नगर समेत कई इलाकों में जाने के लिए मौजूदा समय यह मुख्य मार्ग है। इसके लिए सीतापुर और इंजीनियरिंग कॉलेज भी लोग आज के समय इसी रास्ते से जाते हैं।

काम में जुटे रहे कर्मचारी और इंजीनियर
लेसा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हालांकि शाम होते ही सड़क को सही करने में जुट गए। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इसको लेकर लेसा को सूचना दी। इसके बाद वहां जेई, एसडीओ और ठेकेदार मौके पर पहुंचे और उन लोगों ने काम करना शुरू कर दिया। लोक निर्माण विभाग ने इस पूरे मामले में लेसा को नोटिस जारी करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button