Lucknow News: दबंग दंपत्ति ने शांतिनगर में फैलाई अशांति, महिला किरायेदार को पीटा
आये दिन लड़ाई झगड़े से पड़ोसी और मोहल्ले के लोग परेशान
लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ में मकान मालिकों की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है यहां पर दबंग दंपत्ति ने महिला किराएदार को पीट दिया। यहां तकरोही एरिया शहीद भगत सिंह वार्ड के शांतिनगर कॉलोनी में बीते कुछ दिनों से स्थानीय पुलिस टीम का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह है यहां पर रह रहे एक दंपत्ति का अक्सर आये दिन घर के अंदर से लेकर गली-मोहल्ले तक हाई वोल्टेज ड्रामा करते रहना। मंगलवार को इस दंपत्ति का एक और ड्रामा देखने को मिला जिसमें पीड़ित महिला की माने तो वो इनके घर पर बतौर किरायेदार रहती है और सुबह ही किसी बात को लेकर पहले वाद-विवाद शुरू हुआ है और फिर दबंग दंपत्ति ने मिलकर उक्त महिला किरायेदार की जमकर पिटाई कर दी। (Lucknow News)
चूंकि महिला का पति काम से कहीं बाहर गया था, ऐसे में वो अपने नवजात बच्चे को लेकर बचाव के तहत घर से बाहर आ गई और मोहल्ले वालों से बीच-बचाव करते हुए मदद की गुहार लगाने लगी। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची मगर इससे पहले दंपत्ति घर छोड़कर फरार हो चुके थे। यही नहीं पीड़ित महिला का पति जब वापस घर आया और पुलिस को सूचना दी तो फिर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के तकरोही मे शांतिनगर कॉलोनी मे रहने वाले राजू राजपूत नामक व्यक्ति और उसकी दबंग पत्नी रोजाना क्षेत्र मेें मारपीट व बेवजह के वाद-विवाद पैदाकरते हुए अशांति फैलाने का काम करते रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार को भी राजू और उसकी पत्नी ने अपने यहां रह रही महिला किरायेदार से मारपीट की और झूठे मुकदमे में फेसाने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी दंपत्ति ने ऐसे ही एक झूठे मामले में पड़ोसी को फंसाने की कोशिश की थी, मगर तकरोही चौकी पर हुए समझौते के बाद मामला शांत कराया गया। यही नहीं उक्त क्षेत्र में तो यह भी दबे जुबां चर्चा रहती है कि उक्त दंपत्ति में जो महिला है, जैसे ही विवाद करती है तो उसके बाद फौरन बाहर निकलकर डायल 112 को कॉल कर देती है और पुलिस पहुंचने के साथ ही पहले ही अपना रोना-गाना शुरू कर देती है। यहां पर चर्चा तो यह भी है कि उक्त कॉलोनी में उपरोक्त महिला के डॉयल करने पर अब इतनी बार पुलिस पहुंच चुकी है कि वो भी उसके अराजक व्यवहार को पहचान चुकी है। वहीं आज फिर से उसी दंपत्ति ने जब उसी कॉलोनी में अपने अराजक व्यवहार से लोगों के बीच अशांति फैलाने का काम किया और इसकी सूचना थाना प्रभारी इंदिरा नगर को दी गई तो उन्होंने संभवत: मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले में डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्राप्त तहरीर पर तकरोही पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है और साक्ष्य एकत्रित कर उचित कार्रवाई की जायेगी।