Lucknow News: गोमती नगर में लड़की से अभद्रता, DCP को हटाया, गोमती नगर इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को भी हटा दिया गया है।
लखनऊ। (Lucknow News) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश के दौरान गोमती नगर होटल ताज के पास अंडर पास में भरे पानी में राहगीरों के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है. साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. बाइक सवार महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य क। तलाश की जा रही है। (Lucknow News)
इंटरनेट पर वायरल इस तस्वीर हर एक गुंडा लफंगा साफ साफ दिख रहा है।
कल बारिश के दौरान ताज होटल गोमतीनगर के पास वहां से गुजर रहे दंपति को पानी में गिराकर महिला से अश्लीलता की गई। पत्नी को बचाने के लिए युवक हाथ जोड़े खड़ा है।
इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस वाले सस्पेंड किए गए… pic.twitter.com/CblLYaaoid
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 1, 2024
इस मामले में प्रथम दृष्ट्या लापरवाही मिलने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. साथ ही, स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर और वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
लखनऊ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर
➡ताज होटल अंडर पास पर बारिश में हुड़दंग मामला
➡गोमती नगर इंस्पेक्टर दीपक पांडे, चौकी इंचार्ज निलंबित
➡चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मी निलंबित किए गए
➡मामले में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटाया गया
➡DCP प्रबल प्रताप सिंह,ADCP अमित… pic.twitter.com/yTMZ1PTAyK— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 1, 2024
वहीं दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रकरण में कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही परिलक्षित होने पर यह एक्शन लिया गया है. गोमती नगर थाना प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज और चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है।
लखनऊ – लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में कई अफसरों के ट्रांसफर
➡प्रबल प्रताप सिंह डीसीपी यूपी 112 बनाए गए
➡अमित कुमावत एडीसीपी मुख्यालय बनाए गए
➡शशांक सिंह डीसीपी पूर्वी जोन बनाए गए
➡पंकज कुमार सिंह एडीसीपी पूर्वी जोन बने
➡कृपा शंकर एडीसीपी ट्रैफिक बनाए गए
➡राघवेंद्र सिंह एडीसीपी… pic.twitter.com/q4Xoryn2La— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 1, 2024
इन धारा में केस दर्ज
इस मामले में धारा 191(2), 3(5), 272, 285 और 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी ) बीएनएस 2023 दर्ज है शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी. प्राप्त साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी।
शर्मिंदगी….
कल लखनऊ के अम्बेडकर पार्क के पास से गुजरने वाली हर गाड़ी को जबरदस्ती खोल कर उसमें पानी डाला गया pic.twitter.com/xLNaudxaPR— Mohammad Imran (@ImranTG1) August 1, 2024
ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था. सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे. न लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की. शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह तरह की आलोचना कर रहे हैं।
हुड़दंग, महिलाओं से बदसलूकी… बारिश की मस्ती के बीच अदब के शहर लखनऊ को शर्मसार करते वीडियो
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंबेडकर पार्क के सामने बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, जिसके बाद वहां युवकों का हुड़दंग दिखाई दिया. इन हुड़दंगियों ने बाइक पर युवक के साथ गुजर रही महिला के साथ बदसलूकी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा बारिश के बाद कई ऐसे वीडियो सामने आए, जिसमें अदब के शहर के युवक बदसलूकी करते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने इन हुड़दंगियों पर लाठियां भी भांजी. इसके अलावा पुलिस ने एक्शन लेते हुए गोमती नगर थाने में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आआर पर चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने युवती से हुई अभद्रता का एफआईआर में उल्लेख नहीं किया है. सब इंस्पेक्टर ऋषि विवेक ने अपने ही गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें युवकों की मनमानी का पूरी तरह न तो उल्लेख है, और न ही छेड़खानी की बात लिखी गई है. एफआईआर से ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस खुद आरोपियों के पक्ष में खड़ी दिखी। लेकिन कमिश्नर ने बड़ी कार्रवाई करके महिलाओं को सुरक्षित होने का प्रमाण दिया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Rt कीजिये और लखनऊ पुलिस को टैग करते जाइये
लखनऊ के गोमती नगर अंबेडकर पार्क के सामने से एक भाई बहन बाइक से गुजरते हैं.. उपद्रवियों की भीड़ उन पर पानी डालती है, बहन को बाइक से नीचे गिरा देती है।
वॉकिंग डिस्टेंस का ACP कार्यालय है। भाई ने पुलिस को फोन भी किया लेकिन कुछ नहीं हुआ… pic.twitter.com/5JjNIBTu3y— Kavish Aziz (@azizkavish) July 31, 2024
छेड़खानी को पुलिस ने बताया संक्रमणकारी रोग की आशंका
पुलिस की एफआईआर में लिखा गया है कि ’31 जुलाई 2024 को तेज बारिश हुई. अंबेडकर नगर पार्क और होटल ताज से गुजरने वाले सड़क मार्ग, गांधी सेतु अंडरपास के नीचे वर्षा का काफी पानी एकत्र हो गया. आसपास की नालियों का पानी और गंदगी भी इसी पानी में आ गया. गांधी सेतु अंडरपास के नीचे से गुजरने वाले वाहनों के इंजन बंद हो रहे थे. कुछ लोगों ने वाहनों को धकेलकर उनकी मदद की. इस दौरान अज्ञात 15-20 युवकों ने वहां से गुजरने वाले सामान्य जन के मार्ग में पानी को अपने हाथों से उलच कर बांधा पहुंचाई. इससे संक्रमणकारी रोग हो सकते हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. अज्ञात लड़कों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए संबंधित को आदेशित करने की कृपा करें.’
लखनऊ के अंबेडकर पार्क के पास बारिश के पानी में बाइक सवार लड़का और लड़की के साथ सरेआम बदसलूकी और परेशान करने वाले हुड़दंगियों से पुलिस सख़्ती से निपट रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने CCTV के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देखिए ये रिपोर्ट।#UPPolice… pic.twitter.com/z2WCyMcijG
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 1, 2024