उत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

Lucknow News: लखनऊ में युवती की गैंगरेप के बाद हत्या, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ऑटो का सामने आया सीसीटीवी वीडियो

इंटरव्यू देकर ऑटो से लौट रही थी युवती, भाई को भेजी थी अपनी लाइव लोकेशन

लखनऊ। (Lucknow News) राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे के बाहर से मंगलवार देर रात चिनहट के लिए ई-ऑटो में सवार हुई युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव करीब 40 किलोमीटर दूर मलिहाबाद के मोहम्मदनगर में फेंक दिया गया। युवती के जेवर, मोबाइल और रुपये भी लूट लिए गए। ऑटो में बैठते ही युवती ने व्हाट्सऐप पर अपना लाइव लोकेशन भाई को शेयर किया था। भाई ने ऑटो गलत रूट पर जाते देखा और चालक को टोका भी। इसके बाद भी बहन को नहीं बचा सका। मलिहाबाद थाने की पुलिस ने मोहम्मदाबाद से युवती की लाश बरामद की है। सर्विलांस समेत कई टीमें जांच में जुटी हैं। ऑटो वाले पर ही लूट के लिए हत्या का शक जताया जा रहा है। इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन हुआ है। इंस्पेक्टर आलमबाग समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। वहीं ऑटो चालक का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। (Lucknow News)

(Lucknow News) भाई ने दी पुलिस को सूचना

अयोध्या जिले के रौनाही निवासी सिलाई कारीगर की 35 वर्षीय युवती एक निजी कम्पनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने बनारस गई थी। पति के मुताबिक बनारस से लखनऊ पहुंचने पर कॉल कर चिनहट कमता निवासी भाई के घर जाने की जानकारी दी। युवती ने अपने भाई को लाइव लोकेशन भी भेजा। उसने देखा कि ऑटो वाले गलत रूट पर लेकर जा रहा है। इस पर उसने ऑटो वाले से बात कराने के लिए कहा। ऑटो वाले ने भरोसा दिलाया कि लेकर आ रहा हूं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। फोन का आखिरी लोकेशन मलिहाबाद में दिखा। भाई ने डायल 112 कंट्रोल रूम को सूचना दी।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने रात में ही सभी थानों को सतर्क किया और पता लगाने का आदेश दिया। छानबीन किए जाने पर मोहम्मदनगर बण्डाखेड़ा साधन सहकारी समिति के पास कच्चे गलियारा स्थित इशरत अली की बाग में युवती पड़ी मिली। गले में दुपट्टा कसा हुआ था। उसके जेवर, मोबाइल और करीब तीन हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने आनन-फानन में युवती को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भाई को भेजी थी आखिरी लोकेशन
भाई ने पुलिस को बताया कि बहन ने उन्हें लाइव लोकेशन भेजी थी, जो मलिहाबाद के आसपास की थी। पुलिस ने महिला के मोबाइल की लोकेशन चेक की तो वह मलिहाबाद के वाजिदनगर में मिली।

बाग में पड़ा मिला महिला का शव
रात करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच मलिहाबाद पुलिस को वाजिदनगर सघन सहकारी समिति के पास इशरत के बाग में महिला का शव पड़ा मिला। गले पर चोट के निशान थे। कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने भाई को खबर दी। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। भाई ने बताया कि बहन के पहने हुए जेवर, फोन व अन्य सामान गायब था। आशंका जताई जा रही है कि महिला की दुष्कर्म और लूटपाट के बाद हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। दुष्कर्म की जांच के लिए लिए स्लाइड भी बनाई है। पुलिस का दावा है कि गले के अलावा दूसरी किसी भी जगह चोट के निशान नहीं हैं।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
घटना सामने आने के बाद पुलिस की लापरवाही भी उजागर हो गई। आलमबाग बस स्टेशन पर जिस ऑटो से मृतका निकली थी उसका नंबर नहीं था। पुलिस को सीसीटीवी में ऑटो को ट्रेस करने में काफी मुश्किल हो रही है। मौके पर मौजूद आलमबाग बस स्टेशन चौकी के पुलिसकर्मियों के द्वारा लापरवाही बरती गई। ऑटो के मलिहाबाद के तरफ जाने की सूचना पर पीआरबी के द्वारा भी गस्त में लापरवाही सामने आई। इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर आलमबाग, चौकी इंचार्ज बस स्टेशन आलमबाग, थाने के नाइट अफसर, बस स्टैंड पर गश्त में लगे दो पुलिसकर्मी, पीआरबी के प्रभारी और सिपाही समेत कुल 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

ऑटो चालक सीसीटीवी कैमरे में कैद
ऑटो ड्राइवर का CCTV पुलिस को मिला है। यह CCTV कसमंडी पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर का है। इसमें ऑटो ड्राइवर प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से रात में 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वक्त ऑटो की स्पीड काफी तेज थी।

इसके बाद बाग में रेप और मर्डर के बाद वह रात में 3 बजकर 24 मिनट पर फिर उसी रास्ते से लौटता है। यह देखने के लिए, क्या हॉस्पिटल में CCTV लगा है? जैसे ही उसे कैमरा दिखाई देता है, वह तेजी से ऑटो लेकर भाग जाता है। वहीं, महिला आलमबाग बस स्टैंड पर रात 1.26 मिनट पर CCTV में कैद हुई है।

आरोपी ने कैमरे से बचने के लिए हाईवे चुना
वारदात को अंजाम देने के लिए ऑटो ड्राइवर ने सुनसान रास्ता चुना। वह हाईवे से बचते हुए कसमंडी चौकी के पास से निकला, क्योंकि यह इलाका सुनसान रहता है। हाईवे के मुकाबले कसमंडी चौकी के रास्ते से घटनास्थल तक पहुंचना आसान भी है।

मलिहाबाद के इंस्पेक्टर बैद्यनाथ सिंह ने बताया आरोपी ऑटो के साथ कई जगह सीसीटीवी में कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button